ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स

भारत की टॉप ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स

Published on June 13, 2025
|
1 Min read time
ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स

Quick Summary

  • ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स कई तरह की होती हैं।
  • इनमें से ज्यादातर नौकरियां एक जैसी होती हैं, हालांकि इनमें पेमेंट हमेशा एक जैसा नहीं रहता है।
  • कुछ कॉमन डाटा एंट्री नौकरियों के टाइप्स इस तरह से हैं:
    • डाटा एंट्री क्लर्क
    • ट्रांसक्रिप्शनिस्ट
    • ट्रांसलेटर, आदि।

Table of Contents

अगर आप घर बैठे किसी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स सबसे आसान और बेहतरीन नौकरियों में से एक है। क्योंकि यहां आप आराम से घर बैठे काम करने की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपकी कीबोर्डिंग और टाइपिंग स्किल्स अच्छी है, तो ये डाटा एंट्री नौकरियां सिर्फ आपके लिए ही बनी हैं।

आप में से कुछ लोग यह सोच रहे होंगे कि भला यह Data Entry me kya Hota Hai दरअसल डाटा एंट्री एक ऐसा काम है, जहां डाटा को एक डॉक्यूमेंट से दूसरे डॉक्यूमेंट में ऑर्गनाइज्ड तरीके से एंटर किया जाता है। इसके अलावा बिना इन्वेस्टमेंट के और कई ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियां हैं, जिन्हें आप अपने घर बैठे आराम से शुरू कर सकते हैं।

अगर आप एक स्टुडेंट हैं या फिर आप हमेशा पार्ट टाइम नौकरी की तलाश में रहते हैं, तो डाटा एंट्री नौकरी करके आप घर बैठे आराम से अपनी एक साइड इनकम कमा सकते हैं। ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियां लोगों को अपनी तरफ बहुत अट्रैक्ट करती हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि आज के समय में लोग घर बैठकर काम करने के कल्चर को अपना रहे हैं। इसके अलावा कुछ प्लेटफ़ॉर्म या कंपनियां ऐसी भी हैं, जहां आप पार्ट टाईम नौकरी न करके फुल टाइम बेसिस पर भी ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं। लेकिन ज्यादातर प्राइवेट कंपनियां ऐसे कामों के लिए पार्ट टाइम काम करने वाले लोगों या फ्रीलांसरों को ही नौकरी पर रखती हैं।

आइए अब हम आपको कुछ ऐसी नौकरियों और प्लेटफार्मों के बारे में बताते हैं, जहां आप वाकई घर Data Entry Jobs Work From Home नौकरियां पा सकते हैं।

ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स क्या होती है | Online Data Entry Jobs in India

What is Data Entry Job? ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरी एक तरह की कंबाइन काम करने वाली नौकरी है। जिसमें डाटा एंट्री, वेब रिसर्च और टाइपिंग से जुड़े कई प्रोसेस शामिल होते हैं। आसान शब्दों में कहा जाए तो इंटरनेट सोर्स से डाटा को ढूंढकर और उसे ऑनलाइन स्टोरेज प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा करना ही डाटा एंट्री कहलाता है। इस प्रोसेस को करने के लिए टाइपिंग और अलग अलग सोर्स से डाटा इकट्ठा करने में स्किल्स की बहुत जरूरत होती है।

इसके अलावा कभी-कभी डाटा ढूंढने के साथ, उसे सिस्टेमेटिक तरीके से डालने की जरूरत भी इसमें होती है। यहां ऑनलाइन निकाले गए डाटा को कंप्यूटर पर आगे इस्तेमाल करने के लिए सॉफ्टवेयर की मदद से डिजिटल रूप में बदल दिया जाता है।

देखा जाए तो आज के समय में डाटा एंट्री नौकरियां, महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम जॉब्स में सबसे ज्यादा pay करने वाली जॉब्स में से एक हैं।

Chegg-जोइन-करें-06

ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स कितनी तरह की होती है | Types of Online Data Entry Jobs

ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स कई तरह की होती हैं। इनमें से ज्यादातर नौकरियां एक जैसी होती हैं, हालांकि इनमें पेमेंट हमेशा एक जैसा नहीं रहता है। कुछ कॉमन डाटा एंट्री नौकरियों के टाइप्स इस तरह से हैं:

आमतौर पर मिलने वाली डाटा एंट्री नौकरियां | Basic data entry jobs

इन नौकरियों के लिए आपको कंप्यूटर या प्रोग्राम में इंफॉर्मेशन टाइप करने की कोई ज़रूरत नहीं होती है। यहां बस इंफॉर्मेशन को एक डॉक्यूमेंट से कॉपी कर, दूसरे डॉक्यूमेंट में पेस्ट करना होता है। इसके अलावा अगर आपके पास कोई एक्स्ट्रा स्किल्स या फिर किसी फील्ड में जैसे कि अकाउंटिंग या कस्टमर सर्विस में आपको नॉलेज और एक्सपीरियंस है, तो इस तरह की ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरी, आपके लिए एकदम सही हो सकती है। शुरुआती समय में इस डाटा एंट्री नौकरी के जरिए आप सालाना 1.7 लाख रुपए कमा सकते हैं।

ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियां | Online Data Entry Jobs

इस तरह की नौकरियों को आप किसी लाइब्रेरी या कम्युनिटी कॉलेज की मदद से पा सकते हैं। इस तरह के ऑनलाइन काम को करने के लिए आपको अपना ज्यादातर समय घर से इंटरनेट एक्सेस वाले कंप्यूटर पर काम करने में बिताना होता है। इसलिए आपके पास फोन लाइन और वायरलेस राउटर दोनों का अच्छा कनेक्शन होना चाहिए। आज के समय में स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियों की कमी नहीं हैं और इस तरह की नौकरी को करने के लिए आसानी से अपने डेली शेड्यूल में बदलाव भी किया जा सकता है। इस तरह की ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियों में आप सालाना 1.5 लाख रुपए कमा सकते हैं।

फॉर्मेटिंग डाटा एंट्री जॉब्स | Formatting Data Entry Jobs

इस तरह की नौकरी में आपको बायोडाटा या रिपोर्ट जैसे टेक्स्ट डॉक्यूमेंट में हेडर, फ़ूटर और बुलेट्स डालकर डॉक्यूमेंट को फॉर्मेट करना होता है। इसके साथ ही आपको यह भी देखना होता है कि फॉर्मेट किए गए सभी रेफरेंस सही हैं भी या नहीं। ताकि आगे चलकर जब कोई और किसी इंसान उसका प्रिंट आउट निकाले तो आपका काम प्रोफेशनल लगे। फॉर्मेटिंग डाटा एंट्री के काम को करने वाला इंसान सालाना 1.5 से 2 लाख रुपए कमा सकता है।

कन्वर्शन ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स | Conversion Data Entry Jobs

कन्वर्शन डाटा एंट्री में आपको नंबर्स को एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में बदलना होता है। इस तरह से डाटा को एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में बदलने को डाटा कन्वर्शन के नाम से जाना जाता है।

ये डाटा कन्वर्शन, डाटा को साथ में जोड़ने के प्रोसेस में एक बहुत बड़ा रोल प्ले करता है। इसके साथ ही ये phase डाटा को असल में या ओरिजिनली तैयार किए गए डेटाबेस या एप्लिकेशन के अलावा, किसी दूसरे डाटाबेस या एप्लिकेशन में पढ़ने, उसमें कुछ बदलाव करने और उसके आगे इस्तेमाल करने को आसान बनाता है। आमतौर पर कन्वर्शन डाटा एंट्री नौकरियों के लिए, सालाना 3 से 6 लाख रुपए सालाना सैलरी दी जाती है।

डाटा एंट्री नौकरी कैसे पाएं? | Data Entry Jobs

दोस्तों, आज मैं आपको ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब कैसे पाएं इसके बारे में आसान स्टेप्स में बताऊंगा।

  • डाटा एंट्री जॉब आसानी से मिल सकती है, बस आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा।
  • आज के समय में कई वेबसाइट्स पर ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स उपलब्ध होती हैं।
  • सबसे पहले, इन वेबसाइट्स पर अपना एक अच्छा और आकर्षक प्रोफाइल बनाएं।
  • अपने प्रोफाइल में अपनी सभी स्किल्स का जिक्र करें, जैसे टाइपिंग स्पीड, कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान, डाटा प्रोसेसिंग, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल आदि। इससे आपके चयन के मौके बढ़ जाते हैं।
  • प्रोफाइल बनाने के बाद, संबंधित वेबसाइट पर डाटा एंट्री जॉब के लिए आवेदन करें।
  • ध्यान रखें कि आप किसी भी धोखाधड़ी वाली वेबसाइट या गलत क्लाइंट के लिए काम न करें।
  • कई बार ऐसी वेबसाइट्स भी होती हैं जो डाटा एंट्री का काम तो करवाती हैं लेकिन भुगतान नहीं करतीं। इसलिए, जॉब के लिए आवेदन करने से पहले वेबसाइट की पूरी जांच कर लें।
  • आप किसी भी वेबसाइट की विश्वसनीयता जांचने के लिए https://www.bbb.org/ जैसी साइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर वेबसाइट वहां मान्यता प्राप्त है, तभी उस पर काम करें।

मोबाइल से डाटा एंट्री नौकरी कैसे करें?

दोस्तों, आजकल ज्यादातर लोगों के पास लैपटॉप नहीं होता लेकिन स्मार्टफोन जरूर होता है। अगर आपके पास स्मार्टफोन है और आप मोबाइल से डाटा एंट्री की नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि मोबाइल पर डाटा एंट्री कैसे करें? मैं आपको इसका आसान और विस्तार से जवाब देता हूँ।

  • जैसा कि हमने जाना, आपको कई वेबसाइट्स पर Data Entry Jobs मिल जाएंगी।
  • अधिकांश वेबसाइट्स ने अपनी मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च कर दी हैं, जिन्हें आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • मोबाइल ऐप के जरिए डाटा एंट्री जॉब के लिए आवेदन करना और काम करना बहुत आसान हो जाता है। साथ ही क्लाइंट से भुगतान प्राप्त करना भी सुविधाजनक हो जाता है।
  • मोबाइल से डाटा एंट्री करने के लिए कई उपयोगी सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं, जिनसे आप आराम से काम कर सकते हैं, जैसे:
    • WPS Office
    • Google Docs
    • Microsoft Excel
    • Microsoft Word

ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स के लिए जरुरी स्किल्स | Skills needed for Online Data Entry Jobs

आपको ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियों या डाटा एंट्री टाइपिंग नौकरियों को पाने के लिए अपने अंदर इन स्किल्स को डेवलप करना होगा।

  1. सेल्फ मोटिवेशन: खुद को प्रेरित करने की क्षमता जिससे आप बिना बाहरी दबाव के लगातार मेहनत और लगन से काम कर सकें। यह आपके लक्ष्य हासिल करने की दिशा में निरंतर ऊर्जा बनाए रखता है।
  2. Organisational स्किल्स: अपने काम और समय को प्रभावी तरीके से व्यवस्थित करने की क्षमता ताकि सभी कार्य समय पर और बिना तनाव के पूरे हो सकें। इससे प्राथमिकताएं तय करना और योजना बनाना आसान हो जाता है।
  3. कंप्यूटर की नॉलेज: बुनियादी कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर जैसे MS Office, इंटरनेट, और डेटाबेस का ज्ञान, जिससे काम में दक्षता और तेजी आती है। यह आज के डिजिटल युग में हर नौकरी के लिए जरूरी है।
  4. टाइपिंग स्पीड: कीबोर्ड पर तेज और सही ढंग से टाइप करने की क्षमता, जो डेटा एंट्री और अन्य कार्यालयी कामों को तेजी से पूरा करने में मदद करती है। अच्छी टाइपिंग स्पीड से समय की बचत होती है।
  5. ध्यान केंद्रित करने की क्षमता: लंबे समय तक बिना किसी विचलन के काम पर ध्यान देने की योग्यता, जिससे गलती कम होती है और कार्य की गुणवत्ता बढ़ती है। यह विशेषकर डेटा एंट्री जैसे कामों में बेहद जरूरी है।
  6. सटीकता: हर विवरण को सही और गलती रहित तरीके से दर्ज करने की क्षमता, जो काम की विश्वसनीयता और गुणवत्ता सुनिश्चित करती है। सटीकता से पुनः जांच और सुधार में कम समय लगता है।
  7. समस्या को सुलझाने की क्षमता: जब काम में कोई बाधा आए, तो उसे समझकर त्वरित और प्रभावी समाधान निकालने की क्षमता। यह कौशल कार्य में आने वाली चुनौतियों से आसानी से निपटने में मदद करता है।

भारत की टॉप ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स | India’s Top Online Data Entry Job Salary

ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियां कई तरह की होती हैं। इसलिए आइए आज हम आपको लोगों की सबसे पसंदीदा डाटा एंट्री नौकरियों के बारे में बताते हैं।

डाटा एंट्री जॉब्स के टाइप्स
डाटा एंट्री जॉब्स के टाइप्स | डाटा एंट्री कैसे सीखे

1. डाटा एंट्री क्लर्क | Data Entry Clerk

इस प्रकार के डाटा एंट्री काम में आपको कई अलग तरह की इंफॉर्मेशन की इनपुट्टिंग करने की जरूरत होती है। ये एक तरह से नंबरों से जुड़ा हुआ है, जैसे एक्सेल और वर्ड फ़ाइलों में कुछ नंबरों को दर्ज करना, या प्रेजेंटेशन और कोई और तरह के डॉक्यूमेंट बनाना। लेकिन आमतौर पर इसमें दिए गए डाटा को दूसरे फॉर्मेट में इनपुट करना शामिल है।

स्किल्स

  • संगठनात्मक स्किल्स
  • जल्दी टाइप करने की स्किल्स
  • बारीकी से ध्यान देने की स्किल्स
  • कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी

सैलरी

डाटा एंट्री क्लर्क को सालाना 1.7 लाख रुपए तक मिलते है।

2. ट्रांसक्रिप्शनिस्ट | Transcriptionist

आमतौर पर एक ट्रांसक्रिप्शनिस्ट का काम पढ़ाई के सेक्टर से जुड़ा हुआ होता हैं। इस काम में पढ़ाई से जुड़ी ऑडियो फ़ाइलों को टेक्स्ट फॉर्म में कन्वर्ट करना भी शामिल होता है। इसके लिए कुछ कंपनियां कैंडिडेट्स की स्किल्स की जांच करने के लिए, उनका टेस्ट लेती है फिर उनको काम पर रखती हैं।

स्किल्स

  • संगठनात्मक स्किल्स
  • मल्टीटास्किंग स्किल्स
  • टाइम को मैनेज करने की स्किल्स
  • टाइपिंग स्किल्स

सैलरी

एक ट्रांसक्रिप्शनिस्ट की एनुअल सैलरी 2.5 लाख रुपए तक रुपए है।

3. ट्रांसलेटर | Translator

डाटा एंट्री के फील्ड में अगर सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कोई नौकरी है, तो वो नौकरी ट्रांसलेटर की हैं। अगर आप किसी फॉरेन लैंग्वेज में महारत हासिल कर लेते हैं, तो इंटरनेशनल कस्टमर्स के साथ काम करने का भी मौका भी इसमें आपको मिलता है।

Translator एक आसान सा टाइपिंग करने का काम है क्योंकि इसमें आपको केवल बुक्स और आर्टिकल पर काम करना होता है। यहां सिर्फ आपको दिए गए डाटा को अपनी उस लैंग्वेज में बदलना होता है, जिसमें आपने महारत हासिल की है।

स्किल्स

  • फॉरेन लैंग्वेज की अच्छी जानकारी
  • लिखने की स्किल्स
  • रिसर्च करने की स्किल्स
  • Cultural स्किल्स

सैलरी

Translator की नौकरी करके कोई भी इंसान आसानी से सालाना 4 लाख रुपए कमा सकता है।

4. डाटा एंट्री ऑपरेटर | Data Entry Operator

डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम डाटा एंट्री के लिए डॉक्यूमेंट को तैयार करना, उसे जोड़ना और sort करना होता है। इसके अलावा वे काम शुरू करने से पहले डाटा की रिसिप्ट की जांच भी करते हैं। इस तरह के डाटा एंट्री जॉब में डाटा को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में दर्ज करना भी शामिल होता है।

स्किल्स

  • बारीकी से ध्यान देने की स्किल्स
  • मल्टीटास्किंग स्किल्स
  • लिखने और बोलने की स्किल्स

सैलरी

डाटा एंट्री ऑपरेटर को सालाना 1.7 लाख रुपए सैलरी मिल सकती हैं।

5. टाइपिस्ट | Typist

टाइपिस्ट के काम में टेक्स्ट डॉक्यूमेंट्स, रिपोर्ट की जानकारी को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में दर्ज करना शामिल होता है।

स्किल्स

  • तेज टाइपिंग
  • वर्ड प्रोसेसिंग टूल स्किल्स
  • कंप्यूटर की जानकारी

सैलरी

किसी टाइपिस्ट की सालाना सैलरी 1.5 लाख रुपए होती है।

6. डाटा एंट्री keyer | Data Entry Keyer

इस काम में डाटा एंट्री डिवाइस, जैसे कि कीबोर्ड या फोटो कंपोजिट परफोरेटेड को ऑपरेट करना होता है। इसमें वो डाटा को वेरीफाई करते हैं और फिर मटेरियल को प्रिंट करने की तैयारी करते हैं।

स्किल्स

  • डिटेल्स पर ध्यान देना
  • मल्टीटास्किंग स्किल्स
  • इंडिपेंडेंट तरीके से काम करना

सैलरी

डाटा एंट्री keyer को औसतन 3.6 लाख रुपए तक मिलते हैं।

7. मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट | Medical Transcriptionist

मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट का काम रिकॉर्ड की गई ऑडियो फाइलों को सुनना और उन्हें वर्ड डॉक्यूमेंट में बदलने के लिए लिखना होता है। ऐसा करने के लिए आपके पास मेडिकल terminology की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

स्किल्स

  • एडवांस मेडिकल terminology की जानकारी
  • सुनने की स्किल्स
  • लिखने की स्किल्स

सैलरी

मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट की सालाना सैलरी 2.7 लाख रुपए होती है।

8. मेडिकल कोडर | Medical Coder

मेडिकल कोडर की नौकरी सबसे ज्यादा paid करने वाली ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियों में से एक है। उनके काम में  हेल्थ की देखभाल, कई तरह के हेल्थ प्रोसीजर और मेडिकल सर्विसेस को अल्फ़ान्यूमेरिक कोड में बदलना शामिल होता  है।

स्किल्स

  • कोडिंग स्किल्स
  • मल्टीटास्किंग
  • प्रॉब्लम को सॉल्व करने की स्किल्स
  • लिखने की अच्छी स्किल्स

सैलरी

मेडिकल कोडर की सालाना कमाई करीब 2.6 लाख रुपए तक होती है।

9. Pay रोल डाटा एंट्री ऑपरेटर | Payroll Data Entry Operator

Pay रोल डाटा एंट्री ऑपरेटर आम ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियों में से एक है। इस काम में आपको डेटाबेस में एंप्लॉयीज का नाम, पेमेंट डिटेल्स जैसी इंफॉर्मेशन लिखनी होती है।

स्किल्स

  • डिटेल्स पर ध्यान देना
  • मल्टीटास्किंग स्किल्स
  • अच्छा लिखने की स्किल्स

सैलरी

Pay रोल डाटा एंट्री ऑपरेटर को सालाना 1.3 लाख रुपये तक की सैलरी मिलती है।

10. कैटलॉग डाटा एंट्री ऑपरेटर | Catalogue Data Entry Operator

एक कैटलॉग डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम डेटाबेस से प्रोडक्ट्स की इंफॉर्मेशन, जैसे प्रोडक्ट का नाम, कोड, एक्सपायरी डेट, उसका प्राइस जैसी चीजों को पढ़ना और इस इन्फोर्मेशन को ऑनलाइन या ऑफलाइन सॉफ्टवेयर में दर्ज करना है।

स्किल्स

  • डिटेल्स पर ध्यान देने की स्किल
  • अच्छी टाइपिंग स्पीड
  • अच्छी बातचीत करने की स्किल

सैलरी

कैटलॉग डाटा एंट्री ऑपरेटर को सालाना 1.3 लाख रुपए तक की सैलरी मिलती है।

डाटा एंट्री जॉब से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

अब मैं आपको कुछ जरूरी बातें बताने जा रहा हूँ जिन्हें डाटा एंट्री जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले ध्यान में रखना चाहिए।

  • नियमित रूप से टाइपिंग का अभ्यास करते रहें और अपनी टाइपिंग स्पीड हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों में अच्छी बनाने की कोशिश करें।
  • टाइपिंग करते समय गलतियों से बचें ताकि आपका काम सटीक और प्रभावी हो।
  • जब आप जॉब के लिए आवेदन करें, तो अपने रिज्यूमे में अपनी टाइपिंग स्पीड जरूर शामिल करें ताकि नियोक्ता को आपकी योग्यता का पता चले।
  • अपना आत्मविश्वास मजबूत रखें क्योंकि इंटरव्यू में आपका आत्मविश्वास आपका पहला प्रभाव बनाता है।
  • बिना डर के खुलकर बात करने की कोशिश करें, इससे आपका प्रदर्शन बेहतर होगा और सकारात्मक छाप पड़ेगी।

डाटा एंट्री जॉब्स की सबसे बेस्ट साइट्स | Data Entry Jobs Websites

यहां बताई गई कुछ ऐसी Work From Home Data Entry Jobs साइट्स हैं जहां आप आसानी से डाटा एंट्री के काम को पा सकते हैं।

  • Internshala
  • Fiverr
  • Upwork
  • Megatypers
  • Scribie
  • Mturk
  • Rev
  • Freelancer
  • Linkedin
  • Quikr
  • Shine
  • National Career services

ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स कैसे सीखे?

डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए जरुरी स्किल्स
डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए जरुरी स्किल्स | Data Entry Jobs Work from Home
  • डाटा एंट्री का ज्ञान प्राप्त करने के लिए, आप अपने नजदीकी कंप्यूटर सेंटर में जा सकते हैं, क्योंकि आमतौर पर अधिकांश कंप्यूटर सेंटर में डाटा एंट्री की शिक्षा दी जाती है। आप आसानी से 1 से 2 महीने के भीतर डाटा एंट्री का कार्य अच्छी तरह से सीख सकते हैं।
  • इसके अलावा, यदि आप चाहें, तो आप आईटीआई द्वारा संचालित स्टेनोग्राफर या डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स भी कर सकते हैं। इससे आपको सरकारी क्षेत्र में भी डाटा एंट्री का कार्य करने का अवसर मिलेगा।
  • इसके अतिरिक्त, आप डाटा एंट्री को ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के माध्यम से भी सीख सकते हैं। यूट्यूब पर कई ऐसे पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जो ₹999 से लेकर ₹5,999 तक की कीमत में आपको डाटा एंट्री करना सिखाते हैं।
  • इसके अलावा, यूट्यूब पर कुछ मुफ्त वीडियो भी उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से आप डाटा एंट्री की प्रक्रिया को समझ सकते हैं और सीख सकते हैं।

बेस्ट डाटा एंट्री जॉब्स

इंटरनेट पर सर्च करने पर आपको हजारों डाटा एंट्री जॉब्स मिल जाएंगी, लेकिन उनमें से सबसे अच्छे, आसान और भरोसेमंद विकल्प शायद आप नहीं जानते होंगे। मैं आपके साथ कुछ ऐसे लोकप्रिय और भरोसेमंद डाटा एंट्री जॉब्स शेयर कर रहा हूँ, जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं और जान सकते हैं कि Data Entry कैसे करते हैं।

अनुमानित मासिक सैलरी | Data Entry Salary for Freshers

जॉब का प्रकारअनुमानित सैलरी (INR)टिप्पणी
कैप्चा एंट्री जॉब₹3,000 – ₹7,000पार्ट-टाइम, स्पीड पर निर्भर करता है
बेसिक टाइपिंग जॉब₹8,000 – ₹15,000वर्ड/एक्सेल डॉक्यूमेंट्स पर टाइपिंग
सर्वे फॉर्म फिलिंग₹5,000 – ₹12,000पेमेंट प्रति फॉर्म होता है, कंपनियों पर निर्भर
कॉपी-पेस्ट वर्क₹6,000 – ₹14,000सरल कार्य, अंग्रेजी समझ की आवश्यकता
मेडिकल कोडिंग₹10,000 – ₹18,000कुछ तकनीकी ट्रेनिंग की जरूरत हो सकती है
पेरोल डाटा एंट्री ऑपरेटर₹12,000 – ₹20,000HR/Payroll सिस्टम का बेसिक ज्ञान ज़रूरी
कैटलॉग डाटा एंट्री ऑपरेटर₹8,000 – ₹16,000उत्पादों की लिस्टिंग, एक्सेल/गूगल शीट की समझ जरूरी
ईमेल प्रोसेसिंग जॉब₹4,000 – ₹10,000सीमित अवसर, भुगतान ईमेल की संख्या पर निर्भर
Data Entry Operator Salary
  1. कैप्चा एंट्री जॉब:
    यह आजकल काफी लोकप्रिय है क्योंकि इसे करना बहुत आसान है। आपको बस कैप्चा प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होता है और कैप्चा सॉल्व करनी होती है। 1000 कैप्चा सॉल्व करने पर 1$ से 5$ तक कमा सकते हैं। अगर आपकी टाइपिंग स्पीड तेज है तो आप एक घंटे में 1000 कैप्चा आराम से सॉल्व कर सकते हैं।
  2. बेसिक टाइपिंग जॉब:
    यह विशेष रूप से वर्ड, एक्सेल स्प्रेडशीट और डॉक्युमेंट्स में टाइपिंग के लिए होती है। इसके लिए ज्यादा स्पेशल टाइपिंग स्पीड या योग्यता की जरूरत नहीं होती। यदि आपकी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट भी है तो आप इसे सुधार सकते हैं और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।
  3. सर्वे फॉर्म भरना:
    कई कंपनियां अपने उत्पादों के प्रचार के लिए ऑनलाइन सर्वे करवाती हैं, जिसमें आपको कुछ आसान मार्केटिंग संबंधी सवालों के जवाब देने होते हैं। इसके लिए कंपनियां पैसे देती हैं। हालांकि भारत में इसका चलन अभी कम है, इसलिए इसे फिलहाल इग्नोर किया जा सकता है।
  4. कॉपी-पेस्ट वर्क:
    इसमें आपको वर्ड या एक्सेल से संबंधित सामग्री दी जाती है, जिसे कॉपी करके दूसरी जगह पेस्ट करना होता है। आपको अंग्रेजी की थोड़ी समझ होनी चाहिए ताकि आप सामग्री को अच्छे से समझ सकें।
  5. मेडिकल कोडिंग:
    इस जॉब में आपको विभिन्न प्रकार के मेडिकल कोड्स को वर्ड डॉक्यूमेंट में एंटर करना होता है। चूंकि हर प्रोडक्ट के अलग-अलग कोड होते हैं, इसलिए इस काम में सावधानी जरूरी होती है।
  6. पेरोल डाटा एंट्री ऑपरेटर:
    इस भूमिका में आपको विभिन्न कंपनियों के कर्मचारियों का बायोडाटा, जैसे सेलरी, पता आदि दर्ज करना होता है। कई कंपनियां इस तरह का काम करवाती हैं।
  7. कैटलॉग डाटा एंट्री ऑपरेटर:
    इसमें आपको एक्सेल स्प्रेडशीट में उत्पादों की लिस्ट बनानी होती है, जिसमें सीरियल नंबर, उत्पाद का नाम, स्टॉक की संख्या आदि भरना होता है। यह काम आसान और सरल होता है।
  8. ईमेल प्रोसेसिंग:
    कुछ विश्वसनीय वेबसाइटें आपको ईमेल पढ़ने का काम देती हैं और इसके लिए भुगतान भी करती हैं। हालांकि, भारत में इस प्रकार की जॉब्स का चलन अभी कम है।

इस प्रकार, आपके पास डाटा एंट्री सीखने के लिए कई विकल्प हैं, चाहे वह स्थानीय कंप्यूटर सेंटर हो या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म। इस क्षेत्र में कौशल विकसित करने से आपको भविष्य में कई अवसर मिल सकते हैं।

टॉप भारतीय विश्वविद्यालय जो डाटा एंट्री से जुड़े कोर्सेज प्रदान करते हैं

नीचे भारत के प्रमुख संस्थानों की सूची दी गई है जो अपने छात्रों को डेटा एंट्री, कंप्यूटर एप्लिकेशन, और संबंधित क्षेत्रों में कोर्सेज ऑफर करते हैं। ये संस्थान डेटा एंट्री कौशल के साथ-साथ डिजिटल दक्षता भी विकसित करने में मदद करते हैं।

संस्थान का नामशहरकोर्स की मुख्य विशेषताएं
सेंट जेवियर्स कॉलेजमुंबईकंप्यूटर एप्लिकेशन, ऑफिस ऑटोमेशन, डेटा प्रॉसेसिंग
एएसएम कॉलेज ऑफ साइंसपुणेकंप्यूटर साइंस, डाटा एंट्री टेक्निक्स, एमएस ऑफिस
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटीजालंधरआईटी और कंप्यूटर एप्लिकेशन, डेटा मैनेजमेंट
भारतीय अकादमी डिग्री कॉलेजबैंगलोरकंप्यूटर एप्लिकेशन, डेटा एंट्री प्रैक्टिस
एमिटी यूनिवर्सिटीमुंबईडिजिटल डेटा एंट्री, प्रोग्रामिंग बेसिक्स
देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीजदेहरादूनमैनेजमेंट और आईटी कोर्सेज, डेटा हैंडलिंग
अरिहंत संस्थान समूहपुणेडेटा एंट्री, कंप्यूटर फंडामेंटल्स, ऑफिस टूल्स
आरआईएमटी विश्वविद्यालयपंजाबकंप्यूटर एप्लिकेशन, डेटा प्रॉसेसिंग, आईटी बेसिक्स
गार्डन सिटी विश्वविद्यालयबैंगलोरआईटी और कंप्यूटर साइंस कोर्स, डेटा प्रबंधन
जय हिंद कॉलेजमुंबईकंप्यूटर एप्लिकेशन, डेटा एंट्री, एमएस ऑफिस स्किल्स
Data Entry kya Hota Hai/

अधिक जानकारी:

  • इन संस्थानों में डेटा एंट्री संबंधित कोर्सेज के अलावा, कंप्यूटर आधारित कई अन्य विषयों में प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
  • ये कोर्सेज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध हो सकते हैं।
  • डेटा एंट्री के लिए ये कोर्सेज शुरुआती से लेकर एडवांस स्तर तक होते हैं, जिससे छात्रों को बेहतर करियर के अवसर मिलते हैं।

Chegg के साथ ऑनलाइन कमाएं

Chegg आपको एक्स्ट्रा इनकम कमाने के लिए आपकी मदद करता हैं। अगर आप इंजीनियरिंग, maths या बिजनेस जैसे सब्जेक्ट्स की अच्छी जानकारी रखते है, तो आप chegg में Q&A एक्सपर्ट बन सकते हैं।

एक एक्सपर्ट होने के तौर पर आपको सब्जेक्ट से जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे। यहां आपके हर एक सही जवाब के लिए आपको pay किया जाएगा। यह एक ऐसी नौकरी है जो आपको अपने घर के आराम से काम करने की आज़ादी देगी और आपको अपने शेड्यूल के हिसाब से काम करने और पैसा कमाने का मौका देती हैं।

आमतौर पर लोग डाटा एंट्री के इस फील्ड में सरकारी नौकरी पाने की कोशिश करते हैं। देखा जाए तो इसमें भी कई सरकारी डिपार्टमेंट्स होते है, जो क्लर्क, टाइपिस्ट और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे अलग पोजीशन पर डाटा एंट्री एक्सपर्ट को नौकरी पर रखते हैं।

निष्कर्ष: ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स

आजकल ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स लगातार डिमांड में बनी हुई है। आप यहां अपने स्किल्स के बेसिस पर इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इस फील्ड में गहराई तक जाना चाहते हैं, तो आपको एंट्री लेवल से ही IT और डाटा साइंस जैसे सब्जेक्ट्स पर ध्यान देना शुरू करना होगा। इसके अलावा नौकरी ढूंढते समय आपको हमेशा paid वाली नौकरियों के बजाय फ्री ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियों की तलाश करनी होगी।

तो अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है, तो आप वो भी आसानी से पा सकते हैं। आप सरकार के कई रिक्रूटमेंट पोर्टलों की मदद से सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि डाटा एंट्री टाइपिंग नौकरियां उन लोगों के लिए सबसे अच्छी रहती हैं जो हमेशा एक एक्स्ट्रा इनकम को तलाश में रहते हैं।

Chegg-जोइन-करें-02

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

सबसे अच्छी ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियां कौन सी होती हैं?

डाटा एंट्री नौकरी कई तरह की होती है। अपने लिए सबसे बेस्ट डाटा एंट्री नौकरी पाने के लिए आप खुद को प्लेटफ़ॉर्म पर रजिस्टर करके, कई तरह की नौकरियां पा सकते हैं।
लेकिन किसी भी साईट पर रजिस्टर करने से पहले ये जान लें कि सभी साइटें रियल नहीं होती हैं। इसलिए केवल भरोसेमंद साइट्स पर खुद को रजिस्टर करे।
 
कुछ प्लेटफार्मों जैसे Internshala , Upwork, Fiverr, Scribie, Mturk ये सब एक भरोसेमंद साइट्स हैं। ये सभी प्लेटफॉर्म फ्री और रियल हैं। यहां आप डाटा एंट्री क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर और ट्रांसक्रिप्शनिस्ट के पोजीशन में काम कर सकते हैं, वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट किए। 

डाटा एंट्री काम कितने तरह के होते हैं?

डाटा एंट्री नौकरियां कई तरह की होती हैं। यहां आप अपने इंटरेस्ट और स्किल्स के बेसिस पर कोई भी नौकरी चुन सकते हैं। जैसे –
डाटा एंट्री ऑपरेटर
टाइपिस्ट
डाटा एंट्री क्लर्क
ट्रांसक्रिप्शनिस्ट
खुद को अलग साइट्स पर रजिस्टर करके आप किसी भी डाटा एंट्री नौकरी के पोजीशन पर चुने जाने के बाद अपना काम करना शुरू कर सकते हैं और पैसे कमाना भी शुरू कर सकते हैं।

मैं अपना डाटा एंट्री का काम कैसे शुरू कर सकता हूं?

ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरी शुरू करने के लिए आपको ऐसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म ढूंढने होंगे जो आपको वाकई नौकरी पाने के मौके देते है। कई वेबसाइटें डाटा एंट्री का काम दिलवाने का काम करती हैं। आप इनमें से किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर रजिस्टर कर सकते हैं और एक बार सेलेक्ट किए जाने पर आप काम करना शुरू कर सकते हैं। लेकिन याद रखें कि सभी साइटें रियल नहीं होती हैं, इसलिए काम शुरू करने से पहले थोड़ा सोच विचार जरूर करें।

डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी कितनी होती है?

सरकारी विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी ₹18,000 से ₹30,000 मासिक तक हो सकती है, जो विभाग और ग्रेड पर निर्भर करती है।

Editor's Recommendations

Authored by, Amay Mathur | Senior Editor

Amay Mathur is a business news reporter at Chegg.com. He previously worked for PCMag, Business Insider, The Messenger, and ZDNET as a reporter and copyeditor. His areas of coverage encompass tech, business, strategy, finance, and even space. He is a Columbia University graduate.