टॉप 13 स्माल बिज़नेस आइडियाज: कम लागत का बिजनेस और ज़्यादा कमाई

Published on June 17, 2025
|
1 Min read time

Quick Summary

कम लागत का बिजनेस

  1. मोमबत्ती का बिजनेस
  2. कंटेंट राइटिंग
  3. बेकरी शॉप
  4. किराने की दुकान
  5. कपड़ों का बिजनेस
  6. फूल और माला बनाने का बिजनेस
  7. जूस पॉइंट/शेक्स काउंटर
  8. केटरिंग

Table of Contents

कम लागत का बिजनेस शुरू करना आसान नहीं है, पर यह नामुमकिन भी नही है। अगर अच्छे तरह से सोच समझकर प्लान बनाया जाए, तो कम लागत में भी एक अच्छा बिज़नेस किया जा सकता है। किसी भी बिज़नेस की शुरुवात छोटे लेवल से ही होती है और समय के साथ साथ उसमें Developement होती है। इसी टॉपिक पर आधारित कुछ ऐसे ही टॉप 7 सबसे सफल बिजनेस आइडियाज (कम लागत का बिजनेस) के बारे में हम आपको इस आर्टिकल के जरिये Paisa kaise kamaye बताने वाले हैं।

कम लागत का बिजनेस कैसे करें? | Kam Lagat me Business

किसी भी कम लागत का बिज़नेस करने के लिए सबसे जरूरी होता है, एक परफेक्ट प्लान और वह सारी चीजें जो एक बिज़नेस के मैनेजमेंट के लिए जरूरी हैं। कुछ ऐसी ही जरूरी चीजों की लिस्ट नीचे दी हुई है, जो एक कम लागत के बिज़नेस को सफल बना सकती हैं।

  • मार्केटिंग और नेटवर्किंग पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे: सबसे पहले, मार्केटिंग और दूसरों के साथ कनेक्शन बनाने पर ज्यादा ध्यान दें। जैसे कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना और लोगों के लिए ऑनलाइन विडियोज बनाना, जिससे लोगों का ध्यान आपकी तरफ बढ़े और वो आपसे जुड़ते जाए। ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन, ऐसे किसी भी तरह के नेटवर्किंग इवेंट्स में जुड़े और अपने बिज़नेस से जुड़े लोगों के साथ बातचीत करें।
  • लिवरेज टेक्नोलॉजी: अपने बिज़नेस के अन्य खर्चो को कम करने के लिए कम फीस लेनेवाले डिजिटल टूल्स या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें, जिन्हें आप एकाउंटिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं।
  • चीजों को स्मार्ट तरीके से करें: घर से काम करके या फिर दूसरों के साथ आफिस की जगह को शेयर करके पैसे बचाएं। और अपने सप्लायर से बात करके ज्यादा से ज्यादा छूट देने की रिक्वेस्ट करें। जितने ज्यादा पैसे की बचत हो सके, जरूर करें।

कम लागत का बिजनेस करने के टॉप 13 आइडियाज की लिस्ट | Paisa kamane ka Tarika

क्रमांकबिजनेसअनुमानित निवेश (रुपये)अनुमानित लाभ (प्रति माह)
1अचार और पापड़₹5,000 – ₹20,000₹10,000 – ₹40,000
2मोमबत्ती का बिजनेस₹5,000 – ₹15,000₹10,000 – ₹30,000
3कंटेंट राइटिंग₹0 – ₹5,000₹10,000 – असीमित (प्रति लेख/प्रोजेक्ट के आधार पर)
4बेकरी शॉप₹20,000 – ₹50,000₹30,000 – ₹1,00,000
5किराने की दुकान₹50,000 – ₹1,00,000₹50,000 – ₹2,00,000
6कपड़ों का बिजनेस₹20,000 – ₹50,000₹40,000 – ₹1,00,000
7फूल और माला बनाने का बिजनेस₹10,000 – ₹25,000₹20,000 – ₹50,000
8जूस पॉइंट/शेक्स काउंटर₹5,000 – ₹20,000₹10,000 – ₹50,000
9सिलाई/कढ़ाई₹5,000 – ₹20,000₹10,000 – ₹30,000
10ब्लॉगिंग₹0 – ₹5,000₹0 – असीमित (विज्ञापन, सहयोग, उत्पादों की बिक्री)
11डे-केयर सेवाएं₹10,000 – ₹50,000₹20,000 – ₹50,000
12सैलून₹10,000 – ₹50,000₹20,000 – ₹50,000
13केटरिंग₹15,000 – ₹50,000₹20,000 – ₹1,00,000
कम लागत का बिजनेस | business ideas in hindi

1. अचार और पापड़ का कम लागत का बिजनेस:

क्या आप जानते हैं कि हमारे देश की सबसे पहली पापड़ कंपनी, जिसे “लिज्जत पापड़” नाम से जाना जाता है, उसे मुंबई में सात महिलाओं के जरिए एक कम लागत के बिजनेस के तौर पर शुरू किया गया था? अब, यह एक सुपर पॉपुलर पापड़ ब्रांड बन गया है और हर साल ये बहुत सारा पैसा कमाता है, करीबन 1600 करोड़ रुपये से ज्यादा का इसका एक साल का टर्नओवर है।

इस प्रकार का बिज़नेस छोटा (micro business) माना जाता है और यह उन लोगों के लिए अच्छा है जो घर से काम करना चाहते हैं।अगर आप इस तरह का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपको भारत सरकार से एक परमिशन लेनी होगी जिसे FSSAI कहा जाता है, ये एक तरीके का फ़ूड लाइसेंस होता है। अगर आप इस लाइसेंस के बिना अपना प्रोडक्ट मार्केट में बेचते हैं, तो ये गवर्नमेंट रूल के खिलाफ माना जायेगा, जिसकी आपको सजा मिल सकती है।

2. मोमबत्ती बनाने का कम लागत का बिजनेस:

आप घर पर मोमबत्तियाँ बनाने का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं। मोमबत्तियाँ बनाने के लिए आपको मोम और एक मशीन की जरूरत होती है, जो आपको कम कीमत में मिल जाती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने होंगे, जैसे कि 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये के बीच। और अगर आपके पास इतने पैसे न हों, तो आप अपना मोमबत्ती बिज़नेस शुरू करने के लिए गवर्नमेंट लोन या फिर किसी भी प्राइवेट बैंक से लोन ले सकते है। इस तरह के लोन को MSME लोन कहा जाता है, जिसे बेहद कम ब्याज पर दिया जाता है।

और इस तरह के लोन को सिर्फ बिजनेस आधार, शॉप एक्ट, पैन कार्ड जैसे कुछ डॉक्युमेंट्स के आधार पर ही दिया जाता है। गवर्नमेंट हर साल इन लोन में सब्सिडी भी देती है, ताकि कम लागत के बिज़नेस करने में लोग इंटरेस्ट लें और देश में में स्टार्टअप के तरफ यूथ्स का इंटरेस्ट बढ़े।

कम लागत का बिजनेस
कम लागत का बिजनेस: 7 Ideas | small business ideas in hindi

3. कंटेंट राइटिंग

यदि आपको लिखना पसंद है और आप इसमें अच्छे हैं, तो आप इंटरनेट पर वेबसाइटों के लिए कहानियां और ब्लॉग्स लिखकर पैसा कमा सकते हैं। ऐसा करने के लिए, आपको एक लैपटॉप और फ़ास्ट इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। और शुरुआत में चाहे तो आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी यह शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है । शुरुआत में आप इससे 5 से 15 हजार रुपये तक अच्छी खासी इनकम कमा सकते हैं। एक कंटेंट राइटर बनने के लिए, आपको केवल लिखने के तौर तरीके आने चाहिए और ग्रामर की नॉलेज होनी चाहिए। जैसे-जैसे आप कॉन्टेन्ट राइटिंग करते जाएंगे, आप उसमे पहले से बेहतर बनते जाएंगे, ये इसकी एक स्पेशलिटी है।

4) बेकरी शॉप है एक कम लागत का बिजनेस

फ्लेवर केक की अभी मार्केट में ज्यादा डिमांड है, जैसे कि वैनिला, पाइनएप्पल, ब्लैक फॉरेस्ट, व्हाइट फॉरेस्ट यह सब केक के अलग अलग फ्लेवर्स हैं, जो केक के टेस्ट को एक नयापन देते हैं। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जिनके पास बेकिंग का हुनर ​​है। अगर आपकी अपनी एक बेकरी है, तो आप इस तरह के केक बनाकर लोगों को बेच सकते हैं।

यदि आप सचमे एक स्वादिष्ट केक बनाते हैं और उन्हें अच्छी कीमत पर बेचते हैं, तो लोग आपकी दुकान पर वापस आते रहेंगे। लेकिन केक बनाने के लिए लगने वाले सामग्री खरीदने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे। अगर आप एक फिक्स्ड रेट पर केक बेचते हैं, तो आप हर दिन बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। केक बिजनेस एक छोटा बिजनेस है, जिसे शुरू करने में ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं लगती है, लेकिन आप इससे अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।

5. किराने की दुकान का बिजनेस

आप अपने ही घर में एक किराने की दुकान शुरू कर सकते हैं जहां लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरत की चीजें खरीद सकें। ये दुकान शुरू करने में आपको 50,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक खर्च करना पड़ता है। आपकी दुकान की सफलता इस बात पर डिपेंड करती है कि आप क्या बेचते हैं, वो प्रोडक्ट या सामान कितना अच्छा है और आपके पास कितना सामान है। आप अपनी दुकान में जितना चाहें उतना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं, और जितना ज्यादा पैसा आप इसमें लगाएंगे, उतना ज्यादा पैसा आप इससे कमा सकते है। बस इसमें जरूरी ये है कि आपकी दुकान ऐसे जगह पर हो, जहाँ पर लोगो की हमेशा भीड़ होती हो।

6. कपड़ों का बिजनेस

कम लागत के बिज़नेस के लिए कपड़े का बिज़नेस शुरू करना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। आप एक दुकान खोलकर उसमें बड़ी मात्रा में कपड़े खरीदकर बहुत सारे लोगों को कपड़े बेच सकते हैं। ये कपड़े आप किसी भी बड़े मार्केट या फिर फैक्ट्री से कम रेट्स में खरीद सकते है। आप इन कपड़ो को बेचने के लिए या तो दुकान खरीद सकते हैं या कोई जगह किराए पर ले सकते हैं।

एक दुकान को किराये पर लेने पर हर महीने आपको 7 से 9 हजार रुपये तक का खर्च आ सकता है। और शुरुआत में आपको कम से कम 50000 रुपए का माल खरीदना होगा, जिससे कि आपकी दुकान लोगों की नजर में आये, क्योंकि जितना ज्यादा माल उतने ही ज्यादा कस्टमर्स आने के चान्सेज होते हैं। कोशिश करें कि हर उम्र के लोगों के कपड़े आपके दुकान में अवेलेबल हो, इससे कोई भी कस्टमर जो आपके दुकान में आएगा, वो कुछ न कुछ तो जरूर खरीद कर ले जाएगा।

7. फूल और माला बनाने का बिजनेस

आप जानते हैं कि अलग अलग प्रकार के प्रोग्राम्स और इवेन्ट्स के लिए लोगों को हमेशा फूलों और मालाओं की जरूरत होती है। अगर आप खुद से फूल उगाते हैं, तो आप आसानी से फूल और माला बनाने और बेचने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। अपने खुद के फूल उगाने की अच्छी बात ये है कि आप इसमें बहुत सारा पैसे बचा सकते है। लेकिन अगर आपके पास फूलों का बगीचा नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं! आप अभी भी किसी भी किसान से अच्छे रेट्स पर फूल खरीदकर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शुरुवात में कुछ पैसे लगाने होंगे, कम से कम 50,000 रुपये या 1 लाख रुपये। शादियों और त्योहारों के दौरान फूलों की कीमत बढ़ जाती है, जिससे आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। इस बिजनेस में आप लगभग 50,000 रुपये से 80,000 रुपये तक का प्रॉफिट केवल सीजन में कमा सकते हैं और बाकी दिन भी आप दिन का 3000 – 4000 रुपए तक की इनकम कर सकते है। और सबसे अच्छी बात यह है कि इस फूल बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको किसी भी लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है।

Chegg जोइन करें 01

कम लागत का बिजनेस शुरू करने के लिए किन बातों का ध्यान रखें? | Kam Paiso me Konsa Business kare

कम लागत में ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस शुरू करने के लिए कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, जैसे कि मार्केट रिसर्च, बिज़नेस का रोडमैप, फंडिंग, कानूनी डॉक्युमेंट्स ऐसे कई फैक्टर्स होते हैं, जो एक बिज़नेस से जुड़े होते हैं, और उनके बिना बिज़नेस को शुरू नहीं किया जा सकता है। यह एक तरह के पिलर्स होते है, जो बिज़नेस को हमेशा सपोर्ट करते हैं।

मार्केट रिसर्च

सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है यह केवल मार्केट रिसर्च करने से ही मिलता है। और मार्केट की डिमांड्स के बारे में पता चलता है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह की सर्विस या फिर किस तरह के प्रोडक्ट्स की जरूरत लोगों को ज्यादा है। और यही आपके कम लागत में ज्यादा मुनाफा वाला बिज़नेस आईडिया को चुनने में ज्यादा मददगार साबित होता है।

बिज़नेस आईडिया के बारे में सोचते वक़्त केवल इसी बात को ध्यान में रखना है कि कस्टमर्स क्या चाहता है, आपको उसी के अनुसार अपने टारगेट ऑडियंस को वो प्रोडक्ट या सर्विस बेचनी है। हमेशा किसी भी ऐसे बिज़नेस आईडिया पर काम करें, जो फ्रेश हो या फिर पुराना हो, लेकिन डिमांड ज्यादा है। जिससे आप अच्छा प्रॉफिट बना पाओगे।

बिज़नेस प्लान

एक कम्पलीट प्लान बनाएं जो कि ये क्लियर कर सकें कि आप अपने कम लागत में ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस से क्या हासिल करना चाहते हैं, आप इसे कैसे करेंगे और आप कितना पैसा कमाने के बारे में सोचते हैं। ये प्लान आपको ट्रैक पर बने रहने में मदद करेगी और ज़रूरत पड़ने पर लोगों को आपको पैसे देने के लिए राजी करेगी। इससे आपको ये पता लगाने में भी मदद मिलेगी कि किस प्रकार का बिज़नेस शुरू करने में सबसे कम पैसे खर्च होंगे।

लीगल डॉक्युमेंट्स

जब भी आप कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो उससे जुड़े रूल्स को जानना और उनका पालन करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। हर एक देश या जगह के अपने कुछ गवर्नमेंट रूल होते हैं, जिनके बारे में आपको सीखना जरूरी है। आपको अपने बिज़नेस को गवर्नमेंट रूल के हिसाब से अपने नाम पर रजिस्टर करना होगा और उससे जुड़े सभी डॉक्यूमेंट जैसे कि लाइसेंस बनाना होगा। और जितना भी प्रॉफिट आप इस कम लागत में ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस के जरिए करते हैं, उसपर गवर्नमेंट को टैक्स भी देना होगा।

फाइनेंसियल मैनेजमेंट

फाइनेंसियल मैनेजमेंट इस बात पर नज़र रखने जैसा है कि आपके पास कितना पैसा है और आप इसे किस पर खर्च करते हैं। आप कितना पैसा कमाते हैं और कितना खर्च करते हैं, इसका रिकॉर्ड रखना जरूरी है, ताकि आप अपने कम लागत में ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस से आने वाले पैसे का मैनेजमेंट कर सकें और किसी भी तरह के एक्स्ट्रा खर्चे से बच सके, और लास्ट में खुद के लिए प्रॉफिट बचा सके।

एडजस्टमेंट

कम लागत में ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस में एडजस्टमेंट करना होना जरुरी होता है। फ्लेक्सिबिलिटी या एडजस्टमेंट का मतलब यह है कि मार्केट कैसा चल रहा है उसके अनुसार अपने बिज़नेस प्लानिंग या फिर अपने प्रोडक्ट्स में बदलाव करने की फ्रीडम होना। आपके बिज़नेस में जो ज्यादा पॉपुलर है उसके साथ बने रहना, नए आइडियाज और स्ट्रैटजी को आज़माना जरूरी होता है, ताकि आप अपने कंपटीटर से दो कदम आगे रहें और प्रॉफिट बना सके।

कम लागत में ज्यादा मुनाफा बिजनेस | Kam Punji me Konsa Business Kare

क्रमव्यवसाय का नामविवरण
1ब्रेकफास्ट ज्वाइंटकम लागत में ऑफिस, स्कूल या बस अड्डों के पास शुरू किया जा सकता है।
2जूस पॉइंटजिम, स्कूल, अस्पताल जैसे क्षेत्रों के पास ताजे जूस बेचकर कमाई संभव है।
3सिलाई / कढ़ाईघर से शुरू कर सकते हैं; सिलाई ज्ञान होने पर बुटीक से ऑर्डर मिलते हैं।
4ब्लॉगिंगलेखन में रुचि रखने वालों के लिए वेबसाइट पर कंटेंट पब्लिश करके कमाई।
5कुकिंग क्लासेसस्वादिष्ट खाना बनाना आता है तो ऑनलाइन/ऑफलाइन क्लास के जरिए आय।
6डे-केयर सेवाएंबच्चों की देखभाल सेवा; वर्किंग पेरेंट्स के बीच उच्च मांग।
7मैरिज ब्यूरोसीमित संसाधनों में रिश्तों की जानकारी जुटाकर शुरू किया जा सकता है।
8डांस सेंटरनृत्य सिखाने के लिए घर या स्टूडियो में कक्षाएं लेकर बिजनेस किया जा सकता है।
9फोटोग्राफीकैमरा और कौशल से शादी या इवेंट्स में फोटोशूट कर कमाई।
10योग प्रशिक्षकयोग ज्ञान से ऑनलाइन/ऑफलाइन कक्षाएं लेकर आय अर्जित की जा सकती है।
11आइसक्रीम पार्लरगर्मियों में अधिक मांग; फ्रेंचाइज़ी मॉडल के जरिए शुरुआत की जा सकती है।
12ब्यूटी पार्लरकम बजट में घर से शुरू कर सकते हैं; प्रशिक्षण आवश्यक।
13हैंडक्राफ्ट सेलरपारंपरिक हस्तशिल्प बेचकर लोकल कारीगरों को बढ़ावा।
14केटरिंगइवेंट्स में खाना सर्व करने का काम; एक बार की निवेश में टीम के साथ शुरुआत।
15कोचिंग क्लासेसविषय विशेषज्ञता से छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं।
16कंसल्टेंसीलॉ, हेल्थ, फाइनेंस आदि क्षेत्रों में सलाह देकर कमाई; शून्य निवेश।
17ट्रैवेल एजेंसीपर्यटन सेवाएं प्रदान करना; होटल, यात्रा और गाइड का प्रबंध।
18वेडिंग प्लानरशादी की संपूर्ण योजना बनाकर आयोजन करना; उच्च आय संभव।
19स्टेशनरी शॉपस्कूल-कॉलेज के पास खोलें; कॉपी, पेन, चार्ट आदि की बिक्री।
20मोबाइल एक्सेसरीजईयरफोन, चार्जर, मोबाइल केस आदि कम लागत में बेचकर मुनाफा कमाएं।
21सोडा शॉपकम निवेश में गर्मियों के मौसम में स्टॉल लगाकर लाभ कमाएं।
22फूल-माला की दुकानमंदिरों और आयोजनों के पास खोलकर रोज़ाना बिक्री संभव।
23ऑटो चलानाऑटो किराए पर लेकर या खुद का खरीदकर नियमित आय अर्जित करें।
24सब्जी बेचनादुकान या ठेले से ताजा सब्जियों की बिक्री; सूझबूझ आवश्यक।
25मेडिकल स्टोरअस्पतालों के पास खोलें; लाइसेंस और फार्मासिस्ट आवश्यक।
26गाड़ी पोछनासुबह के समय सीमित घंटों में कार साफ करके नियमित कमाई।
27किराना स्टोरप्रतिदिन जरूरी सामान की बिक्री; अधिक मुनाफा और न्यून रिस्क।
28फॉर्म भरने का कामइंटरनेट और कंप्यूटर से ऑनलाइन फॉर्म भरकर घर से कमाई।
29कॉस्मेटिक शॉपकॉस्मेटिक उत्पादों की बढ़ती मांग के चलते लाभदायक व्यवसाय।
30फ्रीलांस सर्विसडिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, ट्रांसलेशन आदि घर से सेवाएं देकर आय।
31यूट्यूब चैनलवीडियो कंटेंट बनाकर विज्ञापन और ब्रांड डील से कमाई।
32ऑनलाइन ट्यूटरछात्रों को ऑनलाइन पढ़ाकर घर बैठे आमदनी।
33सोशल मीडिया मैनेजमेंटब्रांड्स के लिए अकाउंट हैंडल करके फीस कमाना।
34ग्राफिक डिजाइनिंगलोगो, पोस्टर, ब्रोशर बनाकर प्रोजेक्ट बेस्ड कमाई।
35वेबसाइट डिजाइनिंगबिजनेस के लिए वेबसाइट बनाकर अच्छा मुनाफा।
36ऑनलाइन बुटीकघर से फैशन प्रोडक्ट्स बेचने का लाभदायक तरीका।
37डिजिटल मार्केटिंगSEO, Google Ads, सोशल मीडिया मार्केटिंग सेवाओं द्वारा आय।
38प्रिंट ऑन डिमांडT-shirt, कप, बैग आदि पर डिजाइन बनाकर ऑनलाइन बेचना।
39लैपटॉप रिपेयरिंगटेक्निकल ज्ञान से मरम्मत कर कम लागत में शुरुआत।
40होम डेकोर प्रोडक्ट्सहस्तनिर्मित या थोक में खरीदे प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचना।
41किताबों की दुकानशैक्षणिक और प्रतियोगी पुस्तकों की बिक्री से लाभ।
42खिलौनों की दुकानबच्चों के खिलौने बेचकर त्योहारी सीजन में विशेष लाभ।
43फर्नीचर रीसेलिंगपुराना फर्नीचर खरीदकर मरम्मत करके दोबारा बेचना।
44सॉफ्टवेयर ट्रेनिंगPython, Java, Excel आदि सिखाकर आमदनी।
45संगीत क्लासेसवोकल या इंस्ट्रूमेंटल सिखाकर ऑनलाइन/ऑफलाइन कमाई।
46ई-बुक पब्लिशिंगAmazon KDP जैसे प्लेटफॉर्म पर किताबें बेचकर रॉयल्टी कमाना।
47एनिमेशन/वीडियो एडिटिंगसोशल मीडिया और यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए सेवाएं देना।
48हेल्थ सप्लीमेंट बिजनेसऑनलाइन/रिटेल में आयुर्वेदिक या फिटनेस प्रोडक्ट्स बेचना।
49गिफ्टिंग शॉपजन्मदिन, शादी आदि के उपहारों की कस्टम बिक्री।
50डिलिवरी पार्टनरZomato, Swiggy या Amazon जैसी कंपनियों के साथ जुड़कर फुल/पार्ट टाइम इनकम।
कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है? | kam paise me business kaise kare

निष्कर्ष

कम लागत का बिज़नेस शुरू करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन कम लागत में ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस फिर भी किया जा सकता है। अगर आप ऊपर बताए गए टॉप 7 कम लागत में ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस आइडियाज (कम लागत का बिजनेस) और सभी रूल्स का पालन करते हैं, तो आप बहुत ज्यादा खर्च किए बिना एक सफल बिज़नेस कर सकते हैं।

बस यह ध्यान में रहे कि किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आपको खुद से मेहनत करनी होगी, शुरुवात में प्लान बनाने से लेकर, प्रोडक्ट को मार्केट में लाने और उसे लोगो तक पहुँचाने तक की सभी जिम्मेदारी आपकी होती है। कम लागत में ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस में शुरुवात में यही कोशिश करे कि आप खुद ही सब कुछ संभाले, ताकि आपके बाकी के खर्चे बच सके।

क्या आपको पढ़ाना पसंद है और इसी के जरिये आप पैसा भी कमाना चाहते हैं? तो chegg आपके लिए लेके आया है Q&A एक्सपर्ट बनने का मौका। आज ही अपने सब्जेक्ट की एक्सपर्टिज से स्टूडेंट्स की मदद करे, उनके सवालों का जवाब दें और उसके बदले में पैसे कमाए। तो देरी किस बात की, आज ही chegg पर Q&A experts के लिए अप्लाई करें और अपने सपनों को पूरा करें।

Chegg जोइन करें 05

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

बिजनेस शुरू करने हेतु क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए ?

कम लागत का बिजनेस हो या फिर कोई अन्य बिज़नेस हो, शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है, कि बिज़नेस करने वाले की उम्र 18 साल से ज्यादा हो। जहाँ पर बिज़नेस करना है, वहाँ का नागरिक होना चाहिए, और जो भी रूल होंगे उन सभी को फॉलो करना होगा। यदि लोकल रूल्स के बारे में पता न हो तो किसी भी बिज़नेस एडवाइजर से या फिर अटॉर्नी से मदद ले सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग के बिजनेस हेतु कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए?

डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस आने वाले समय मे सबसे ज्यादा पॉपुलर होने वाला है, इसलिए अभी से इस पर लोगों ने काम करना शुरू कर दिया है। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे कम से कम इन्वेस्टमेंट में भी किया जा सकता है जैसे कि 10000 रुपए या फिर उससे भी कम। पर ये सब कुछ दी जाने वाली सर्विस, टारगेट ऑडियंस और इसके लिए लगने वाले सॉफ्टवेयर और टूल्स पर भी डिपेंड करता है।

कम लागत में कौन सा बिजनेस शुरू करें? सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है?

फ्रीलांसिंग, इ-कॉमर्स स्टोर, वर्चुअल असिस्टेंस, ऑनलाइन ट्यूशन, हैंडमेड प्रोडक्ट्स बेचना, हेल्थ एंड वैलनेस कोचिंग सेंटर और इवेंट प्लानिंग जैसे कई बिज़नेस दो हजार रुपए में शुरू करें ये बिजनेस और कमाएं लाख रुपये महीना। किसी भी बिज़नेस को हमेशा अपने स्किल्स और रइंट्रेस्ट के आधार पर चुनो जिससे कि आपके सक्सेस का रास्ता आसान होने लगेगा।

₹1000 में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं? 

1000 रुपए में भी बिज़नेस शुरू किया जा सकता है। ये बिज़नेस ऐसे होते हैं, जिसमें केवल आपके स्किल्स के आधार पर चलाया जा सकता है, बस कुछ जरूरी चीजों के लिए आपको 1000 रुपए खर्च करने होते है, जैसे कि ऑनलाइन टीचिंग, ब्लॉगिंग, मोबाइल रिपेरिंग, फ़ूड डिलीवरी, फ़ोटो एडिटिंग जैसे कई आइडियाज हैं, जिससे kam paise me business शुरू किया जा सकता है।

₹500 में कौन सा बिजनेस करें?

500 रुपए में आजकल मोबाइल का रिचार्ज तक नही आता है पर आप इसी 500 रुपए से बिज़नेस भी शुरू कर सकते है। जैसे कि पेट सिटींग सर्विस, घरपर बने क्राफ्ट्स को बेचना, क्लीनिंग सर्विस आदि। यह सभी बिज़नेस 500 रुपए से शुरू हो सकते हैं और अगर लगन के साथ किया जाए तो इन्हें भी कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस बनाया जा सकता है।

Ghar रहकर कौन सा बिजनेस करें?

: नीचे कुछ लोकप्रिय और आसान बिजनेस आइडिया दिए गए हैं जिन्हें आप घर से ही शुरू कर सकते हैं:
ऑनलाइन ट्यूटरिंग: बच्चों या प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाना।
ब्लॉगिंग या यूट्यूब चैनल: अपने शौक (जैसे खाना, शिक्षा, फैशन) से संबंधित कंटेंट बनाकर।
फ्रीलांसिंग: लेखन, डिजाइनिंग, डेटा एंट्री या अनुवाद जैसे काम ऑनलाइन करना।
हैंडमेड प्रोडक्ट्स बनाना: मोमबत्तियाँ, राखियाँ, पेंटिंग, ग्रीटिंग कार्ड आदि।
घरेलू खाना/टिफिन सर्विस: आसपास के दफ्तरों या छात्रों को घर का बना खाना पहुँचाना।
ऑनलाइन रीसैलिंग: Flipkart, Amazon, Meesho जैसे प्लेटफार्म पर प्रोडक्ट्स बेचना।
कुकिंग/बेकिंग क्लासेस: स्वादिष्ट रेसिपी सिखाकर कमाई करना।

Editor's Recommendations

Authored by, Amay Mathur | Senior Editor

Amay Mathur is a business news reporter at Chegg.com. He previously worked for PCMag, Business Insider, The Messenger, and ZDNET as a reporter and copyeditor. His areas of coverage encompass tech, business, strategy, finance, and even space. He is a Columbia University graduate.