Quick Summary
बिजनेस के मामले में भारत मजबूत हो रहा है। भारत में लगभग 1.5 मिलियन रजिस्टर्ड कंपनियां और 100 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप हैं। लोग सोचते हैं कि kon sa business kare, लेकिन कई बिजनेस ऐसे होते हैं जो छोटे पैमाने पर शुरू होते हैं और फिर कड़ी मेहनत और लगन से आप उन्हें बड़ी कंपनियों में बदल सकते हैं। लेकिन लोग ये डिसाइड ही नहीं कर पाते कि आखिर क्या बिजनेस करें और करें तो करें कैसे? आखिर इंडिया में Sabse Accha Business konsa Hai?
व्यवसाय का प्रकार: खाद्य और पेय पदार्थ उद्योग
शुरुआती लागत: ₹50,000 – ₹50,00,000+ (आकार और स्थान के आधार पर)
लाभ: संभावित रूप से उच्च लाभ, लोगों को खिलाने और खुश करने की संतुष्टि
जोखिम:तीव्र प्रतिस्पर्धा(Competition), कम लाभ मार्जिन, लंबे समय तक काम करने के घंटे
व्यवसाय का प्रकार: खुदरा
शुरुआती लागत: ₹10,000 – ₹1,00,000+ (आपके द्वारा चुने गए व्यवसाय मॉडल के आधार पर)
लाभ: अपने खुद के ब्रांड का निर्माण करने का अवसर
जोखिम: ट्रेंड के साथ बने रहने का दबाव, उच्च विपणन लागत, कड़ी प्रतिस्पर्धा
व्यवसाय का प्रकार: संपत्ति बिक्री और प्रबंधन
अगर आपको लोगो के साथ बात करने आती है तो आप दूसरा इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ये सोचने की चिंता छोर दे। आपके पास कनविंसिंग पॉवर है, तो रियल एस्टेट बिजनेस आपको बहुत सारा प्रॉफिट दिलाएगा। आपको प्रॉपर्टीज और डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए और धीरे-धीरे आप रियल एस्टेट बिजनेस में अच्छा नाम कमा सकते हैं।
शुरुआती लागत: ₹0 – ₹∞ (आपके द्वारा किए गए निवेश के आधार पर)
लाभ: संभावित रूप से उच्च लाभ, संपत्ति में मूल्य वृद्धि से लाभ
जोखिम:बाजार की स्थिति में उतार-चढ़ाव, लंबी बिक्री चक्र, बड़ी पूंजी की आवश्यकता
व्यवसाय का प्रकार: कृषि
इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ये आप आर्गेनिक फार्मिंग को करके समज सकते है। आप ऑर्गेनिक फार्मिंग का बहुत अच्छा बिजनेस कर सकता हैं। चाहे तो किसी एक फल, सब्जी या औषधीय पौधे पर फोकस करके भी आप फार्मिंग आगे ले जा सकते हैं। अपने प्रॉडक्ट्स किसी आयुर्वेदिक कंपनी या ऑर्गेनिक ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी को भी बेच सकते हैं।
शुरुआती लागत: ₹25,000 – ₹5,00,000+ (आकार और स्थान के आधार पर)
लाभ: स्वस्थ भोजन उगाने की संतुष्टि, पर्यावरण की मदद करने का अवसर
जोखिम:खराब मौसम, कीट और रोगों का खतरा, कम लाभ मार्जिन
अगर आप आउट ऑफ़ इंडिया इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का बिज़नेस शुरू करना चाहते है और इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ये ढूंढ रहे है तो आप मसाले का बिज़नेस शुरू कर सकते है। आज सिर्फ इंडिया ही नहीं विदेश में भी मसलों की बहुत ज्यादा डिमांड हैं। ऐसे में अच्छे क्वालिटी के मसाले बनाकर बेचना, आपको इंटरनेशनल मार्केट में भी एंट्री दे सकता हैं। ये बिजनेस 20000 रुपए के निवेश से आप शुरु कर सकते हैं।
अगर घर बैठे इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है आप ये नहीं जानते तो आप योग क्लासेज शुरू कर सकते है। योग इंस्ट्रक्टर की न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी मांग है। इसके लिए आपको खुद को बहुत अच्छे से योग आना चाहिए और इस फील्ड में अच्छी ट्रेनिंग लेनी चाहिए क्योंकि यह लोगों की हेल्थ से जुड़ा है। आप अपना ऑनलाइन या ऑफलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
ऑनलाइन इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है, इसका जवाब है यूट्यूब (Youtube)। अपने पसंद के अनुसार यूट्यूब पर क्रिएटिव, इनफॉर्मेटिव या फनी वीडियो बनाकर अच्छी इनकम कमा सकते हैं। बिजनेस करने के लिए, इंडिया में सोशल मीडिया अब बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है।
ध्यान रखे कि यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाना और वहा से पैसे कमाने में कुछ समय लग सकता है। आज कल यूट्यूब पर कम्पटीशन बहुत बढ़ गया है जिसकी वजह से सब्सक्राइबर्स के नंबर बढ़ाना एक मुश्किल काम है पर नामुमकिन नहीं। यूट्यूब पर अपना चैनल बढ़ाने के लिए आपको एक ऐसे टॉपिक के बारे में वीडियोस बनाने होंगे जिसके बारे में लोग आज कल सर्च कर रहे है। अपना टॉपिक चुनते टाइम उस समय चल रही ट्रेंड्स पर ध्यान दें।
एक अच्छा विकल्प है यूट्यूब शॉर्ट्स पर वीडियो बनान। यूट्यूब शॉट्स एक तरह का फीचर है जिसका इस्तेमाल करके आप छोटे वीडियो बना और शेयर कर सकते है। ये वीडियो इंस्टाग्राम रील्स और टिकटॉक जैसे होते हैं।
इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है इसकी चिंता चोर अगर आप अभी यूट्यूब स्टार्ट करते है तो आने वाले कुछ दिनों में आप एक असली बिज़नेस से भी अधिक पैसे कमा सकते है।
अगर आपको मार्केटिंग का नॉलेज है तो इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है इसकेलिए आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) मार्केटिंग का एक तरीका है, जिसमें कोई व्यक्ति (एफिलिएट) किसी दूसरी कंपनी या बिजनेस के प्रोडक्ट्स का प्रचार करके कमीशन कमाता है।
जब आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं, तो आपको उस कंपनी से एक विशेष लिंक (Affiliate Link) मिलता है। इस लिंक के जरिए जब कोई व्यक्ति उस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको उस बिक्री पर कमीशन मिलता है। आसान शब्दों में समझें तो आप किसी कंपनी के सेल्समैन की तरह काम करते हैं, बस फर्क ये है कि आप किसी दुकान पर जाकर सामान नहीं बेचते बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि ब्लॉग, यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं।
इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ब्लॉग्गिंग या व्लॉगिंग? ब्लॉगिंग और व्लॉगिंग कमाई का अच्छा ऑप्शन है। blogging और vlogging दो अलग चीज़ें है। ब्लॉग्गिंग का मतलब है किसी वेबसाइट पर आर्टिकल्स लिखना, वही व्लॉगिंग का मतलब होता है वीडियो के जरिए किसी भी विषय पर जानकारी या अनुभव शेयर करना। आसान शब्दों में समझें तो व्लॉग एक तरह का ऑनलाइन जर्नल होता है, लेकिन लिखने की जगह आप वीडियो बनाते है। आप अपने डेली लाइफ से जुड़ी चीजों को, घूमने फिरने के अनुभवों को, या फिर किसी खास विषय पर जानकारी को वीडियो बनाकर लोगों तक पहुंचा सकते है।
अच्छा कंटेंट लिखने या दिलचस्प वीडियो बनाने से भी आपको ढेर सारा पैसा मिलेगा। यह कम इन्वेस्टमेंट वाला बिजनेस है। फिर बढ़ती लोकप्रियता और बड़े इंवेस्टमेंट के साथ आप अपना खुद का बिजनेस और वेबसाइट शुरू कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी से जुड़े सभी बिज़नेस का बहुत अच्छा फ्यूचर हैं। भारत में यह बिजनेस बहुत ज्यादा चलेगा। अगर आप टेक्नोलॉजी के फील्ड से हैं तो आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एंक्रिप्शन, ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी इन सब पर जरूर ध्यान देना चाहिए। इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ये आर्टिफीसियल इंटेलेगेंस ने अब साबित कर दिया है।
बढ़ते हुए डिजिटल मार्केटिंग के क्रेज को देखकर ग्राफिक डिजाइनर के लिए यह बहुत अच्छा मौका हैं। वेबसाइट को डिजाइन करना, कंपनियों के लिए लोगो डिजाइन करना, ग्राफिक्स में खेलना एक बहुत अच्छा बिजनेस बन सकता हैं। इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है इसके लिए आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग को कंसीडर कर सकते है।
बढ़ते हुए कंपटीशन में लोग और बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में प्रोफेशनल्स अपनी कंसलटेंसी सर्विसेज का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और लोगों को एजुकेशन, करियर, बिजनेस, फाइनेंस और हेल्थ से जुड़ी एडवाइसेज दे सकते हैं।
अगर ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के बारे में आपको नॉलेज है तो आप रिन्यूएबल एनर्जी का बिज़नेस कर सकते है इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ये बिज़नेस के प्रॉफिट से आप जान पाएंगे। दुनिया आज एनर्जी क्राइसिस से लड़ रही हैं। कोयला, पेट्रोल, फॉसिल फ्यूल्स का अल्टरनेटिव ढूंढा जा रहा हैं। ऐसे में रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन एनर्जी से जुड़े किसी भी तरह का बिजनेस आगे भारत में सबसे ज्यादा चलेगा।
दूसरों के बिज़नेस के लिए वेबसाइट बनाना, चीजों को ऑनलाइन बेचना, ऑनलाइन सेवाएं देना भारत में बहुत पॉपुलर हो गया है। आपको बस स्मार्ट फोन, कंप्यूटर और हाई स्पीड इंटरनेट चाहिए।
ऐसी बहुत सी खुशियां हैं जिन्हें लोग मनाना पसंद करते हैं, चाहे वह उनके बच्चे का पहला जन्मदिन हो, प्रमोशन पार्टी हो, रिटायरमेंट पार्टी हो, शादी हो, नई नौकरी हो या नया घर हो, यह लिस्ट बढ़ती ही जाती है। इसलिए अगर आपके पास किसी भी पार्टी को अरेंज करने की स्किल है तो यह सबसे अच्छा बिजनेस ऑप्शन है, इवेंट मैनेजमेंट एक बहुत ही फास्ट ग्रोइंग बिजनेस हैं। इसके लिए आप अपनी एक क्रिएटिव टीम बनाएं और लोगों की जरूरतों को पूरा करें। यहां 50000 रुपए की इन्वेस्टमेंट से बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
एक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एक अच्छे लोकेशन पर ऑफिस, डेस्टिनेशन और साइटसींग की जानकारी, होटल रेट्स और ट्रांसपोर्ट आपको एक अच्छी ट्रैवल एजेंसी शुरू करने में मदद कर सकता है। यहां मिनिमम 3-4 लाख रूपये के इन्वेस्टमेंट से भारी मुनाफा कमा सकते हैं।
सरकार द्वारा बहुत सारे हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। वे जितने ऑथेंटिक और ओरिजिनल होंगे, सेल उतनी ही ज्यादा होगी। किसी भी आर्ट फील्ड में स्किल हासिल कर आप एक अच्छा बिजनेस बना सकते है।
ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्यूशन सबसे अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस है जहां आपको अपना नॉलेज शेयर करने के साथ-साथ अच्छी इनकम भी मिलती हैं। बिजनेस के आधार पर इंवेस्टमेंट 10,000 रुपए से शुरू होता है।
आप जिस कंपनी से जुड़े हैं उसके आधार पर इंवेस्टमेंट अलग-अलग हो सकता है। सेल्स स्किल के साथ आप एक बड़ा क्लाइंट बेस और एक बड़ा बिजनेस बना सकते हैं। आप अपनी चॉइस से अधिक कंपनी के प्रोडक्ट्स की सेल भी कर सकते हैं।
लोगों को अपने ड्रेस के साथ मैच करती हुई ज्वेलरी पहनना पसंद आता हैं तो इमिटेशन ज्वेलरी का बिज़नेस आगे बहुत फायदेमंद रहेगा। ट्रेंड्स के टच में रहना, एक अच्छी जगह पर एक अच्छी दुकान खोलना और अच्छी पब्लिसिटी आपकी मदद करेगा। इसकी शुरुआत 4 लाख रुपए के इन्वेस्टमेंट से की जा सकती है।
अगर आप मशहूर कंपनियों के साथ काम करना चाहते हैं तो फ्रेंचाइजी खोल सकते हैं। चूँकि वे पहले से ही एक पॉपुलर बिजनेस हैं, आपका आधे से ज्यादा काम पहले ही हो चुका है। फ्रेंचाइजी फीस 3 लाख रुपए से शुरू होती है।
यदि आप दिन के अधिकांश समय बाहर रहते हैं, तो आपने अवश्य देखा होगा कि कितने लोग आजकल चाय का व्यवसाय कर रहे हैं। यह न केवल सबसे अधिक लाभदायक व्यवसायों में से एक है, बल्कि इसमें आपको ज्यादा निवेश भी नहीं करना पड़ता है।
इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? भारत में बड़ी संख्या में लोग दिन में 2 से 3 बार चाय का सेवन करते हैं। ऐसे में, यदि आप एक अच्छी चाय की फ्रैंचाइज़ी ले लेते हैं या फिर अपना खुद का चाय केंद्र स्थापित कर लेते हैं, तो आपको इससे अधिक लाभदायक व्यवसाय कहीं और नहीं मिलेगा। चाय का व्यवसाय न केवल आपको अच्छा मुनाफा देगा, बल्कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आप अपनी रचनात्मकता और स्वाद के अनुसार विविधता भी ला सकते हैं। इस प्रकार, चाय का
और पढ़ें:-
अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें
हम सभी ने हाल ही में एक पैंडेमिक, COVID का सामना किया है। आप खुद देख सकते हैं कि कितने बिजनेस आज भी खड़े हैं और कितने बंद हो गये। हर कोई ऐसे समय के लिए तैयार नहीं रह सकता लेकिन सही प्लानिंग और ऊपर दिए गए सभी बातों को अगर ध्यान में रखा जाए तो आप ऐसी बहुत सी परेशानियों से निपट सकते हैं। यह सब आपकी मेहनत, रिस्क टेकिंग, सही डिजिशन पर डिपेंड करता है इसीलिए हमने उल्लेख किया है, इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है।
Chegg India है अपनी नॉलेज शेयर करने का बहुत अच्छा ऑनलाइन ट्यूटरिंग प्लेटफार्म। छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर आप कमा सकते हैं एक अच्छी इनकम। आज ही रजिस्टर करें Chegg India पर और Q&A Expert बनकर अपनी कमाई का नया रास्ता बनाए।
भारत में ग्रीन एनर्जी, ऑनलाइन बिज़नेस,फूड सेक्टर और हेल्थ सेक्टर से संबंधित सभी बिज़नेस बहुत फायदेमंद हैं। आपको बिजनेस के लेवल पर आपका इन्वेस्टमेंट करना होगा।
एफिलिएट मार्केटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लीन एनर्जी, सोशल मीडिया यह सभी नई बिज़नेस में शामिल है।
टेलरिंग, लॉन्ड्री सर्विसेज, डिलीवरी सर्विसेज, गार्डेनिंग, फ्रीलांसिंग, ट्यूटोरिंग क्लासेस यह सभी एक लाख में शुरू किया जा सकते हैं।
दुनिया टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रही है इसलिए टेक्नोलॉजी से जुड़े सभी बिज़नेस आगे बहुत अच्छे से चलेंगे। साथ ही साथ क्लीन एनर्जी, एजुकेशन और मेडिसिंस से संबंधित बिज़नेस 2025 में अच्छे चलेंगे।
भारत में सबसे अच्छा बिजनेस आपकी रुचि, बजट और मार्केट डिमांड पर निर्भर करता है। कुछ लोकप्रिय और लाभकारी बिजनेस हैं – डिजिटल मार्केटिंग, क्लाउड किचन, मोबाइल रिपेयरिंग, एजुकेशन सेंटर और ऑनलाइन रिटेलिंग।
कम लागत वाले बिजनेस जैसे टिफिन सर्विस, यूट्यूब चैनल, ऑनलाइन ट्यूटरिंग, ब्लॉगिंग, और होममेड प्रोडक्ट्स बेचना बेहद लाभकारी हो सकते हैं।
2025 में ट्रेंडिंग बिजनेस आइडियाज हैं – EV चार्जिंग स्टेशन, हेल्थ & वेलनेस प्रोडक्ट्स, एजुकेशन टेक स्टार्टअप, सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स, और कंटेंट क्रिएशन।
Editor's Recommendations
Authored by, Amay Mathur | Senior Editor
Amay Mathur is a business news reporter at Chegg.com. He previously worked for PCMag, Business Insider, The Messenger, and ZDNET as a reporter and copyeditor. His areas of coverage encompass tech, business, strategy, finance, and even space. He is a Columbia University graduate.
Chegg India does not ask for money to offer any opportunity with the company. We request you to be vigilant before sharing your personal and financial information with any third party. Beware of fraudulent activities claiming affiliation with our company and promising monetary rewards or benefits. Chegg India shall not be responsible for any losses resulting from such activities.
Chegg India does not ask for money to offer any opportunity with the company. We request you to be vigilant before sharing your personal and financial information with any third party. Beware of fraudulent activities claiming affiliation with our company and promising monetary rewards or benefits. Chegg India shall not be responsible for any losses resulting from such activities.