Quick Summary
हम सभी को कभी कभी अपने जीवन में अचानक इमरजेंसी का सामना करना पड़ता है, जो हमें परेशान कर देती हैं और हमें पैसों के लिए कई मुसीबतों का सामना करना पड़ जाता है। हालांकि, इमरजेंसी फंड रखना अच्छा है, लेकिन कई बार हमें पैसों की तुरंत जरूरत होती है और हमारे पास जरूरी पैसे नहीं होते हैं, तब तुरंत पैसा कैसे कमाए? ऐसी सिचुएशन में तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें?, इसके लिए हम यहां जरूरी जानकारी दे रहे हैं। इन जानकारी के जरिए आप जल्दी पैसे कमा सकते हैं।
तुरंत पैसा कैसे कमाए इसके लिए आप काम ब्याज वाले लोन का सहारा ले सकते है। तुरंत पैसा के लिए कम ब्याज वाले लोन की तलाश करते समय, ऐसे कई ऑप्शन हैं जिनका आप पता लगा सकते हैं। इन ऑप्शन का यूज आपके क्रेडिट स्कोर, फाइनेंशियल कंडीशन और रूल्स के आधार पर अलग हो सकता है। यहां हम तुरंत पैसा चाहिए, तो उसके लिए कुछ रास्ते दिए गए हैं:
तुरंत पैसा कैसे कमाए? या तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें? सबसे पहले आप व्यक्तिगत ऋण विकल्पों के लिए अपने स्थानीय बैंक या क्रेडिट यूनियन से संपर्क कर सकते हैं। ये संस्थान अन्य सोर्स की तुलना में कम ब्याज दरों में पैसे दे सकते हैं।
तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें ये सोचने से अच्छा आप ऑनलाइन लोन ले सकते है। ऑनलाइन लोन देने वाले प्लेटफ़ॉर्म खोजें, जो लोगों को कई उधार देने वाले से कनेक्ट करते हैं। कुछ ऑनलाइन पैसे देने वाले जल्दी अप्रूवल और फंडिंग देते हैं। हालांकि, किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को अपनी पर्सनल जानकारी देने से पहले उस प्लेटफॉर्म के बारे में अच्छी तरह जान लें। ऑनलाइन स्कैम से बचें और ऑनलाइन लोन लेते समय बहुत सावधानी बरतें।
तुरंत पैसा कैसे कमाए ये जानने के लिए आप पीयर-टू-पीयर लेंडिंग का सहारा ले सकते है। पीयर-टू-पीयर पैसे देने वाले प्लेटफ़ॉर्म लोगों को बाकी लोगों से उधार लेने के लिए परमिशन करते हैं। यहां लोन मिलने में अक्सर ट्रेडिशनल बैंकों के मुकाबले कम टाइम लगता है।
तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें? अगर आपको कम पैसों की जरूरत है, तो एडवांस कैश के लिए कम ब्याज दर वाले क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, एडवांस कैश से जुड़ी फीस और कितना ब्याज देना है इस बारे में पूरी जानकारी रखें।
तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें, इस लिस्ट में परिवार या दोस्तों से पैसे उधार लेना शामिल है। ध्यान रहे कि समझौते को लिखित रूप में रखें और गलतफहमी से बचने के लिए रिपेमेंट की शर्तों के बारे में जानकारी रखें।
आप जहां रहते हैं उसके आधार पर, ऐसे सरकारी कार्यक्रम हो सकते हैं, जो कम ब्याज वाले लोन या फाइनेंशियल हेल्प दे सकते हैं, जिससे तुरंत पैसा कैसे कमाए जा सकते है। लोकल रिसोर्स और असिस्टेंट प्रोग्राम को एक्सप्लोर करें।
तुरंत पैसा कैसे कमाए? बिना किसी डॉक्यूमेंट्स के पैसे उधार लेना आसान हो गया है, लेकिन बिना डॉक्यूमेंट्स के पैसे लेने से पहले उस सोर्स के बारे में अच्छी तरह जान लें। यहां हम बिना डॉक्यूमेंट्स के पैसे उधार देने वाले ऐप के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
गूगल प्लेस्टोर या ऐप्पस्टोर से मनीटैप ऐप डाउनलोड करना सेफ और आसान प्रक्रिया का पहला कदम है। इसके बाद, मनीटैप क्रेडिट लाइन के लिए अपनी एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए एज, रहने वाला शहर, पैन और इनकम जैसे डिटेल्स डालें। फिर, केवाईसी फॉर्मेलिटी पूरी करें और जरूरी अप्रूवल लेने के बाद फंड का उपयोग शुरू कर सकते हैं।
मनीटैप 1.08 से 2.3% प्रतिमाह की ब्याज दरों पर 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन देता है। इसके अलावा, उधार लेने वाले को 36 महीने तक की फ्लेक्सिबल रिपेमेंट का समय मिलता है। मनीटैप का सबसे अच्छा फीचर, इसकी सबसे जल्दी अप्रूवल प्रोसेस है जिसमें लगभग चार से पांच मिनट लगते हैं। इसके अलावा, सेफ एपीआई और इंटरफ़ेस इसे बिना सैलरी स्लिप के भारत का सबसे अच्छा इंस्टेंट लोन ऐप बनाता है। अब मनीटैप लोन ऐप से तुरंत पैसा कैसे कमाए आप जान चुके है।
PaySense ने ऑनलाइन इंस्टेंट लोन देने के लिए रिप्यूटिड बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट के साथ पार्टनरशिप की है। 5,000 रुपये से 5 लाख रुपये के बीच के ये पर्सनल लोन लगभग किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन से निपटने के लिए अवेलेबल हैं। हालांकि, सबसे अच्छा फीचर्स ये है कि ये बिना किसी पिछली क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगों को पर्सनल लोन का फायदा उठाने के लिए परमिशन देता है।
एप्लीकेशन प्रोसेस, डॉक्यूमेंटेशन, अप्रूवल और डिस्बर्समेंट जल्दी हो जाता है। इसमें इंटरेस्ट रेट्स एनुअली 16% से 36% के बीच होती हैं। रिपेमेंट का समय 60 महीने तक हो सकता है। सैलरी मिलने वाले और सेल्फ एम्प्लोयी दोनों लोग PaySense से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हाल ही में PaySense का LazyPay में मर्ज हो गया है।
अपनी इंस्टेंट अप्रूवल, सिंपल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और बिना सीआईबीआईएल स्कोर के लोन की अवेलेबिलिटी के कारण निरा भारत में बिना सैलरी स्लिप के सबसे अच्छे इंस्टेंट लोन ऐप्स में से एक है। निरा ऑनलाइन जमा किए गए डॉक्यूमेंट्स के आधार पर ऑटोमेटिक आपके क्रेडिट स्कोर का असेसमेंट करती है।
निरा पर्सनल लोन 3,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक है, जिसका इंटरेस्ट रेट्स 1.5 से 2.5% प्रति माह होता है। ये इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप जरूरत पड़ने पर आपकी क्रेडिट का समय बढ़ाने की सुविधा देता है। ऐप ऑटो-डेबिट और ऑटो क्रेडिट सेट करने के लिए भी परमिशन देता है।
Kissht एक क्विक लोन ऐप है जो Google PlayStore और App Store पर अवेलेबल है। ये स्टूडेंट्स, फ्रीलांसरों और जिसकी रेगुलर इनकम नहीं है उनके के लिए सबसे अच्छा पर्सनल लोन मीडियम में से एक है।
किश्त पांच मिनट के अंदर क्यूआर-बेस्ड रिवॉल्विंग लाइन ऑफ क्रेडिट देता है। इसके लिए आधार कार्ड एकमात्र डॉक्यूमेंट होता है, जिसकी किश्त को एलिजिबिलिटी जांच पूरी करने, पर्सनल लोन अप्रूव करने और इसे सीधे आपके बैंक खाते में जमा करने के लिए जरूरत होती है। प्रति वर्ष 14% से 30% तक की इंटरेस्ट रेट्स पर 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
स्मार्ट कॉइन बिना सैलरी स्लिप के लोन देने वाले ऐप्स में से एक है, क्योंकि ये आपकी अर्जेंट कैश की जरूरत को पूरा करने के लिए आसान पर्सनल लोन देता है। ये इंस्टेंट लोन ऐप 70,000 रुपये तक का लोन देता है।
स्मार्ट कॉइन इंस्टेंट लोन ऐप की खास बात ये है कि यह केवल पैन और आधार कार्ड के आधार पर इंस्टेंट पर्सनल लोन देता है। इंस्टेंट रेंज सालाना 20 से 36% के बीच होती है। ये शॉर्ट टर्म लोन 91 से 270 दिनों के बीच चुकाना पड़ सकता है। हालांकि, बिना CIBIL स्कोर वाले एप्लिकेंट्स के लिए, लोन अमाउंट लगभग 20,000 रुपये तक ही है।
धनी कार्ड खासकर स्टूडेंट, जॉब करने वाले और सेल्फ-एंप्लॉय के लिए सबसे अच्छा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप में से एक है। ये आपकी एलिजिबिलिटी, लोन अमाउंट और रिपेमेंट के समय के आधार पर 5 लाख रुपये तक का लोन 1 से 3.17% मंथली इंटरेस्ट रेट्स के बीच दे सकता है।
धनी कार्ड आपके बैंक खाते को लिंक किए 0% ब्याज दर पर 5 लाख रुपये तक की क्रेडिट लाइन दे सकता है। ये सुविधा एक फिक्स्ड नॉमिनी मासिक फीस के पेमेंट पर डॉक्टरों तक असीमित पहुंच के लिए परमिशन देता है। हालांकि, ये लोन तीन ब्याज मुक्त किश्तों में चुकाया जा सकता है।
mPokket एक ऐसा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप है, जो स्टूडेंट और जॉब करने वाले लोगों की तुरंत फाइनेंशियल इमरजेंसी को संभालने के लिए Google PlayStore पर मौजूद है। ये लोन अमाउंट 500 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकता है, ब्याज दरें 3.5% प्रति माह से शुरू होती हैं।
जबकि जॉब करने वाले लोगों को अपनी सैलरी स्लिप देनी होती है, स्टूडेंट को अपना आईडी प्रूफ ऑनलाइन जमा करके इस इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लोन अप्रूवल प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, और पैसे मिलने में आमतौर पर लगभग 24 घंटे लगते हैं। इसके अलावा, उधार लेने वाले को कोई बैंक अकाउंट खोलने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि वे PayTM जैसे डिजिटल वॉलेट में पैसे जमा कर देते हैं।
होम क्रेडिट बिना सैलरी स्लिप के लोन देने वाले सबसे अच्छे ऐप्स में से एक है क्योंकि यह यूजर्स को अपना पैन कार्ड और एक अन्य आईडी/पता प्रूफ डॉक्यूमेंट जमा करने पर 2 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन का लाभ उठाने के लिए अलाउ करते हैं। हालांकि, लोन अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है। लेकिन, यह ऐप बिना किसी क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगों को भी पर्सनल लोन ऑफर करता है।
यह पर्सनल लोन 2.4 और 3.3% प्रति माह के बीच ब्याज दर पर 26 महीनों में चुकाया जा सकता है। यह 19 से 65 वर्ष के बीच के लोगों के लिए अपनी सैलरी स्लिप दिए बिना सबसे आसान ऑनलाइन इंस्टेंट लोन पोर्टलों में से एक है।
मनी व्यू यूनिक है क्योंकि इसमें एक क्रेडिट रेटिंग मॉडल है जो किसी व्यक्ति के लिए अधिकतम लोन एलिजिबिलिटी सेट करने में मदद करता है। यूजर अपना मोबाइल नंबर सबमिट करके और ओटीपी वेरीफाई करके प्रक्रिया पूरा करके दो मिनट में अपने लोन एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं। हालांकि, उधार लेने वाले को लोन लेने से पहले केवाईसी फॉर्मेलिटी पूरी करनी होती है।
मनी व्यू आपके बैंक अकाउंट में सीधे 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन जमा कर देता है। यह 100% कैशलेस और पेपरलेस प्रक्रिया को फॉलो करता है, जिसमें अप्रूवल के 24 घंटे के अंदर लोन मिल जाता है। ब्याज दर लगभग 2% प्रति माह है, जिसमें यूजर्स को अपना रिपेमेंट समय चुनने का ऑप्शन मिलता है।
आज के डिजिटल युग में WhatsApp, Google Pay और PhonePe जैसे लोकप्रिय ऐप्स सिर्फ पेमेंट ट्रांसफर तक सीमित नहीं हैं — अब इनके माध्यम से तुरंत लोन प्राप्त करना भी संभव हो गया है। कई बैंक और फिनटेक कंपनियाँ अब WhatsApp चैटबॉट या UPI आधारित प्लेटफ़ॉर्म्स के ज़रिए कुछ ही मिनटों में ₹5,000 से ₹50,000 तक का लोन ऑफर करती हैं।
इन डिजिटल माध्यमों की प्रमुख विशेषताएं:
यदि आपको तुरंत पैसों की ज़रूरत है, तो केवल बैंक लोन ही विकल्प नहीं है। आज के समय में कई विकल्पिक वित्तीय साधन मौजूद हैं, जो कम समय में राहत प्रदान कर सकते हैं। जैसे:
जब बात होती है “तुरंत पैसे की ज़रूरत” की, तो वास्तविक लोगों के अनुभव हमें बेहतर निर्णय लेने में मदद करते हैं। उदाहरण के लिए, अमित कुमार, जो एक फ्रीलांसर हैं, उन्होंने अचानक आए मेडिकल इमरजेंसी के दौरान PhonePe से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेकर 15 मिनट में ₹25,000 प्राप्त किए। वहीं संगीता वर्मा, एक गृहिणी, ने अपने गोल्ड के ज़रिए स्थानीय बैंक से सोने पर लोन लिया और बच्चों की स्कूल फीस समय पर भर पाईं।
इन रियल लाइफ केस स्टडीज़ से यह स्पष्ट होता है कि जब आप विकल्पों को समझदारी से चुनते हैं, तो बिना किसी जटिल प्रक्रिया के आप जल्दी और सुरक्षित रूप से फाइनेंशियल मदद पा सकते हैं।
अगर आप तुरंत लोन लेने की सोच रहे हैं, तो सही निर्णय के लिए इंटरएक्टिव टूल्स का उपयोग करना बेहद उपयोगी हो सकता है। आजकल कई ब्लॉग और वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं ऐसे टूल्स जो आपकी वित्तीय योजना को सरल बनाते हैं:
इन टूल्स की मदद से आप सूझबूझ से निर्णय ले सकते हैं और बिना समय गंवाए अपने लिए सबसे उपयुक्त फाइनेंसिंग विकल्प चुन सकते हैं।
तुरंत पैसे उधर लेने के लिए किसी भी प्लेटफॉर्म का उपयोग करने से पहले उसके बारे में सही से जान लें और जरूरी सावधानी बरतें। ऐसे उधार देने वाले से सावधान रहें, जो बिना किसी डॉक्यूमेंट के लोन देने के तैयार होते हैं। स्कैम और ज्यादा फाइनेंशियल रिस्क से बचने के लिए हमेशा अपनी फाइनेंसियल वेल बिइंग को पहले रखें और भरोसेमंद लोन देने वाले को ढूंढें। अगर आप फाइनेंशियल समस्या से जूझ रहे हैं, तो फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेने के बारे में सोच सकते हैं।
क्या आपको पढ़ाना पसंद है और इसी के जरिये आप पैसा भी कमाना चाहते हैं? तो chegg आपके लिए लेके आया है Q&A expert बनने का मौका। आज ही अपने सब्जेक्ट की एक्सपर्टिज से स्टूडेंट्स की मदद करें, उनके सवालों का जवाब दें और उसके बदले में पैसे कमाए। तो देर किस बात की, आज ही chegg पर Q&A expert के लिए अप्लाई करें और अपने सपनों को पूरा करें।
तत्काल लोन आपको इंस्टेंट लोन ऐप से मिल सकता है और कई ऐप से लोन लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन की भी जरूरत नहीं पड़ती है। आप मनीटैप लोन, पेसेंस लोन, निरा, किश्त,स्मार्ट कॉइन, धनी कार्ड, एमपॉकेट लोन, होम क्रेडिट, मनी व्यू लोन आदि ऐप से तत्काल पैसे ले सकते हैं और अपने सुविधानुसार पैसे लौटा सकते हैं।
तुरंत पैसों के लिए पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, पे डे लोन, ऑनलाइन इंस्टेंट लोन, पीयर-टू-पीयर लेंडिंग बेस्ट ऑप्शन है। हालांकि, किसी भी लोन को लेने से पहले उसके इंटरेस्ट रेट के बारे में अच्छी तरह जान लें।
तुरंत पैसों के लिए पेलेटर ऐप की लिस्ट में मनी व्यू लोन, स्मार्ट कॉइन, धनी कार्ड, मनीटैप लोन, पेसेंस लोन, निरा, किश्त, एमपॉकेट लोन, होम क्रेडिट आदि शामिल है। इन ऐप से एक लिमिट तक लोन ले सकते हैं और एक फिक्स्ड समय में लोन को वापस कर सकते हैं।
इंस्टेंट लोन के लिए आपको सही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का चयन करना होगा और उसमें अपना प्रोफाइल बनाना होगा। साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट जमा कर वेरीफाई कराना होगा। उसके बाद आपको इंस्टेंट लोन मिल जाएगा।
क्रेडिट कार्ड, पे डे लोन, ऑनलाइन इंस्टेंट लोन, पीयर-टू-पीयर, जैसे ऐप्स इंस्टेंट पर्सनल लोन देते हैं।
Editor's Recommendations
Authored by, Amay Mathur | Senior Editor
Amay Mathur is a business news reporter at Chegg.com. He previously worked for PCMag, Business Insider, The Messenger, and ZDNET as a reporter and copyeditor. His areas of coverage encompass tech, business, strategy, finance, and even space. He is a Columbia University graduate.
Chegg India does not ask for money to offer any opportunity with the company. We request you to be vigilant before sharing your personal and financial information with any third party. Beware of fraudulent activities claiming affiliation with our company and promising monetary rewards or benefits. Chegg India shall not be responsible for any losses resulting from such activities.
Chegg India does not ask for money to offer any opportunity with the company. We request you to be vigilant before sharing your personal and financial information with any third party. Beware of fraudulent activities claiming affiliation with our company and promising monetary rewards or benefits. Chegg India shall not be responsible for any losses resulting from such activities.