Ghar baithe kaam

टॉप 10 Ghar Baithe kaam – बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके!

Published on October 16, 2025
|
1 Min read time
Ghar baithe kaam

Quick Summary

  • घर बैठे काम करने के कई तरीके हैं, और ये आपकी रुचि और कौशल पर निर्भर करते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार कई तरह के काम कर सकते हैं। कुछ लोकप्रिय विकल्प हैं:-
    • यूट्यूब
    • ब्लॉग्गिंग
    • सिलाई
    • ग्राफ़िक डिज़ाइन
    • कंटेंट राइटिंग आदि।

Table of Contents

क्या आप किसी काम की तलाश में हैं, जो आप घर बैठे कर सकें? तो आप सही जगह पर आए है, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे जॉब्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसमे आप Ghar baithe kaam कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अभी डिजिटल दुनिया की शुरुवात हो चुकी है, इंटरनेट सभी जगह पर फैल चुका है, हर कोई इंटरनेट के जरिए लाखों कमा रहा है। आप भी इसका हिस्सा बन सकते हैं। तो आज ही शुरू करे Ghar baithe kaam और कमाए 25000+ रुपये तक। ये आपकी फाइनेंसियल कंडीशन को बेहतर बना सकता है और आपकी एक स्टेबल इनकम बनाने में मदद कर सकता है।

Ghar Baithe kaam करना और पैसे कमाना अब बेहद आसान हो चुका है। कोविड में जब लोगों की जॉब्स चली गई, तब लोगों के दिमाग में Ghar Baithe Paise kaise kamaye इस विचारधारा का जनम हुआ, पैसे कमाने की ओर शुरुवात की और आज कई लोग अपनी जॉब्स छोड़कर वर्क फ्रॉम होम करके ही इनकम कमा रहे है। ऐसे घर बैठे काम चाहिए तो यह ढूंढने के लिए आप नीचे दिए गए तरीके अपना सकते है, जिससे आपको हज़ारों जॉब्स मिल सकती हैं।

घर पर काम देने वाली कंपनी? | Ghar Baithe kaam कैसे मिलेगा?

घर बैठे काम चाहिए ऑनलाइन
घर बैठे काम चाहिए ऑनलाइन | ऑनलाइन काम कैसे करें घर बैठे

1) जॉब्स लिस्टिंग साइट्स

इंटरनेट पर “ghar baithe kaam” सर्च करने पर कई तरह की जॉब्स की साइट्स आ जाती हैं। जो भी टॉप पर आनेवाली साइट्स हैं, उस पर विजिट करें और अपने ईमेल, फ़ोन, और एजुकेशनल डिटेल्स ऐड कर दें। साथ ही अपने रिज्यूम को भी ऐड कर दें। जब भी आपके लिए कोई वर्क आता है, तो उनकी तरफ से आपको ईमेल आ जाता है।

2) कंपनीज के वेबसाइट से

बहुत सारी कंपनियां हैं, जिनको अपने वेबसाइट के लिए राइटर्स, डेटा एंट्री ऑपरेटर या फिर एफिलिएट की जरूरत होती है। यहां पर भी अप्लाई करके घर बैठे काम मिल सकता है। बस इस तरह के जॉब के लिए आपके पास थोड़ा एक्सपीरियंस होना चाहिए।

3) फेसबुक ग्रुप्स और पेजेस

फेसबुक ग्रुप्स और पेजेज पर भी कई लोग अपने ब्लॉग्स और वेबसाइट के लिए राइटर, सोशल मीडिया मैनेजर तलाशते रहते हैं। इस तरह के ग्रुप में जुड़कर, आप खुद पोस्ट करके घर बैठे किये जानेवाले जॉब के बारे में पूछ सकते हैं। यदि किसी के पास वर्क अवेलेबल होता है, तो वो आपको काम दे सकता है।

4) Linkedin

प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाकर आप यहां पर कई लोगों से कनेक्ट कर सकते हैं, और अपने कनेक्शन बना सकते है। Linkedin पर आप लोगो को बता सकते है के आपके पास क्या skills है और आप घर से किये जाने वाले काम ढूँढ रहे है। जो ऐसे ही लोगों को ढूँढ रहे होते है वो आपको कॉन्टैक्ट करेंगे। उन्हें अपनी स्किल्स और एक्सपेरिंस बताकर वहाँ से भी काम ले सकते हैं।

5) ऑनलाइन इवेंट्स से

यूट्यूब पर आपने कई बार ads देखी होगी, जिसमें 2 घंटे, 1 दिन के फ्री वर्कशॉप के बारे में बताते हैं। आप ऐसे वर्कशॉप में जुड़कर वहाँ पर आने वाले लोगो से जुड़के और उनसे पर्सनल बात करके भी घर बैठे जॉब ले सकते है।

जानिये घर बैठे क्या-क्या काम कर सकते है? | Ghar Baithe kaam Ladies ke Liye

Ghar baithe kaam
Ghar Baithe kaam Ladies ke Liye | ऑनलाइन जॉब वर्क फ्रॉम होम

घर बैठे काम करने के लिए कई तरीके हैं, कुछ तरीके ऐसे हैं जो ऑनलाइन ट्राई कर सकते है और कुछ काम ऐसे है जो ऑफलाइन किए जा सकते है। ऐसे कई सारे जॉब्स की लिस्ट हमने नीचे दी है। चलिए एक एक करके सभी जानते हैं:-

ऑनलाइन जॉब्सऑफलाइन जॉब्स
यूट्यूब | Youtubeसिलाई | Sewing
ब्लॉगिंग | Bloggingमेस | Mess food
कॉन्टेन्ट राइटिंग | Content Writingअगरबत्ती पैकिंग | Incense Stick Packing
ग्राफ़िक डिजाइनिंग | Graphic Designingब्यूटी पार्लर | Beauty Parlour
घर बैठे काम देने वाली कंपनी | Ghar Bethe kese kamaye Paise

घर बैठे काम चाहिए | Ghar Baithe kaun sa kam karen

ऑनलाइन जॉब्स की तो लिस्ट बेहद लंबी है और कुछ ऐसे जॉब्स है जिसके द्वारा घर बैठे पैसे कैसे कमाए परिभाषित किया गया है। जैसे कि-

1) यूट्यूब

अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी एक केटेगरी में अपना यूट्यूब चैनल बनाकर उससे पैसे कमाए जा सकते हैं। यूट्यूब दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म में से एक है। इस पर मिलियन्स में क्रिएटर्स है, जो अलग अलग तरह के कॉन्टेन्ट डालकर उससे पैसा कमाते हैं। यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए बस आपको डेली वीडियो बनाने होते हैं, और उसे ऑडियंस के साथ शेयर करना होता है, जैसे जैसे आप ये काम रेगुलर करने लगते हैं तो आपके सब्सक्राइबर्स बढ़ने लगते हैं।

टोटल 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घण्टे का वाचिंग टाइम होने के बाद आप अपने यूट्यूब चैनल को Google Adsense से Monetize कर सकते हैं। जिसके बाद Ads click के बेसिस पर आपको हर महीने यूट्यूब से पैसे मिलते हैं। इस पूरी प्रोसेस में आपको 1 साल या फिर उससे ज्यादा का समय भी लग सकता है, पर एक बार जब आप इसमें सफल हो जाते हो तो आप इससे साल के 365 दिन पैसे कमा सकते हैं।

2) ब्लॉगिंग

ब्लॉगिंग एक बेहद अच्छे और इफेक्टिव तरीकों में से एक है। इसके जरिये भी लाखों में कमाई की जा सकती है, वो भी घर बैठे। किसी भी तरह की कोडिंग या फिर प्रोग्रामिंग के बिना भी आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं। बस ये ध्यान रहे कि ब्लॉगिंग एक टेक्निकल तरीका है पैसे कमाने का। इसलिए इसके लिए कुछ चीजों के बारे में सीखना जरूरी है। जैसे कि आर्टिकल कैसे लिखते हैं, On page SEO, Off page SEO और भी बहुत कुछ।

इन बातों को सीखें और समझे बिना आप एक अच्छे ब्लॉगर नहीं बन सकते हैं और पैसा नहीं कमा सकते हैं। अगर आप एक बिगिनर हैं तो ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आपको 6 – 12 महीने तक का समय लग सकता है, या फिर उससे भी ज्यादा। पर आप जब भी इससे पैसे कमाना शुरू करते हैं तो वह लाइफटाइम कमा सकते हैं और ये ऐसा तरीका है, जो आपको सोने के बाद भी पैसा कमाकर देता है।

Chegg जोइन करें 01

3) कॉन्टेन्ट राइटिंग

कॉन्टेन्ट राइटिंग सबसे बड़ा हिस्सा है ब्लॉगिंग का। अगर आपको ब्लॉगिंग में आगे बढ़ना है, तो पहले कॉन्टेन्ट राइटिंग सीखनी होगी। और कॉन्टेन्ट राइटिंग को सीखते सीखते भी आप पैसे कमा सकते हैं। यानी कि “आम के आम और गुठलियों के भी दाम”। कॉन्टेन्ट राइटिंग में पैसा कमाना बेहद आसान है, पर ये सब कुछ आपकी स्पीड और कॉन्टेन्ट क्वालिटी पर डिपेंड करता है। जब भी आप क्लाइंट से टास्क लेते हैं तो उसे दिए हुए टाइम में आपको सबमिट करना जरूरी होता है, तभी जाकर आप अच्छी इनकम कर सकते हैं।

कॉन्टेन्ट राइटिंग में किसी भी तरह के कॉपी कॉन्टेन्ट का यूज़ करना सबसे बड़ा गुनाह माना जाता है। अगर आप ऐसे करते हैं, तो आपको कोई भी काम नही देगा। पर अगर आप यूनिक और ओरिजिनल कॉन्टेन्ट लिखते हैं, तो आप दिन का 1000 रुपए से 2000 रुपए भी कमा सकते हैं। कॉन्टेन्ट राइटिंग में हर वर्ड के हिसाब से फीस चार्ज की जाती है, जैसे अगर आप 30ppw (paisa per word) पर काम करते हैं तो 1000 वर्ड्स के कॉन्टेन्ट का आपको 300 रुपए मिलते हैं। हैं ना फायदेमंद।

4) ग्राफ़िक डिजाइनिंग

ब्लॉगिंग में इमेज के लिए, सोशल मीडिया में पोस्ट के लिए, यूट्यूब में थम्बनेल के लिए, ebook के कवर के लिए ग्राफ़िक की, इमेज की जरूरत होती है। इंटरनेट पर मौजूद जितने भी फोटोज होते हैं, उनका इस्तेमाल हम नहीं कर सकते हैं, क्योंकि वो किसी दूसरे के द्वारा बनी हुई होती है, और ऐसी इमेजेज को इस्तेमाल करने से आपका ही नुकसान हो सकता है। इसलिए ग्राफ़िक डिजाइनिंग के मदद से यूनिक और attractive इमेजेस बनाई जाती हैं, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है।

ये भी एक ऐसा काम है जो घर बैठे किया जा सकता है, पर इसके लिए आपके पास एक अच्छे processor का कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए। साथ ही आपको ग्राफ़िक बनाने का नॉलेज होना चाहिए। अगर ये सबकुछ आपके पास है तो आप पहले ही दिन से इस ghar baithe kaam को करके पैसे कमा सकते हैं। आप facebook, linkedin, fiverr जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपने बनाये हुए कुछ ग्राफ़िक्स को अपलोड करके अपना एक पोर्टफोलियो बना सकते हैं और उससे कस्टमर्स को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।

कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम:-

कुछ ऐसे भी जॉब्स हैं, जिन्हें बिना इंटरनेट के भी किया जा सकता है। ये सभी काम भी घर बैठे किये जा सकते हैं। जैसे कि –

1) सिलाई

घर बैठे पैसे कमाने का यह सबसे पुराना तरीका है। पहले भी महिलाएं अपने परिवार को संभालते हुए ये काम करके घर से ही पैसे कमाती थीं। अगर आपके पास भी सिलाई करने की कला है, तो इससे पैसे कमाए जा सकते हैं। लेडीज हो या जेंट्स दोनों ही तरह के टेलर्स की डिमांड मार्केट में अभी भी है। अगर आप अपनी एक सिलाई मशीन ले लेते हैं और आसपास के एरिया में थोड़ी पब्लिसिटी कर देते हैं तो आप दिन का 300- 400 रुपए कमा सकते हैं। इस काम में भी आप अपनी मर्जी के मालिक होते हैं।

2) भोजनशाला / Mess

आजकल काम और पढ़ाई के सिलसिले में कई लोग दूसरे सिटी में आ जाते हैं। अपने परिवार से दूर आने के बाद खाने की प्रॉब्लम बढ़ जाती है। खास करके सिंगल लोगो के लिए काम और पढ़ाई के साथ साथ रूम पर आकर खाना बनाकर खाना पॉसिबल नहीं हो पाता है। और होटल से रोज खाना आर्डर करके खाने से उनके पैसे में बचत नहीं हो पाती है, इसलिए मेस एक बेस्ट ऑप्शन होता है, इस तरह के लोगों के लिए।

घर जैसा खाना वो भी बेहद कम पैसे में मिलता है तो ये लोग उसी को प्रेफर करते हैं। अगर आप ऐसे एरिया में रहते हैं, जहाँ आसपास में कॉलेज या फिर फैक्टरी है तो आप अपनी मेस सुविधा शुरू कर सकते हैं। इसमें इन्वेस्टमेंट से डबल प्रॉफिट आपको मिलता है।

3) अगरबत्ती पैकिंग

यदि आप एक महिला हैं जो Agarbatti Packing Work From Home Job की तलाश में हैं, तो आपके गांव या शहर के पास एक अगरबत्ती कंपनी हो सकती है जहां आपको नौकरी मिल सकती है। सबसे पहले, कंपनी पर जाएँ और उनके साथ एक अनुबंध स्थापित करें। जब उन्हें श्रमिकों की आवश्यकता होगी तो उनके सुपरवाइजर या एजेंट आपसे संपर्क करेंगे। वे आपको कार्य सौंपेंगे और आपके काम के लिए भुगतान करेंगे, चाहे वह घर से किया गया हो या कंपनी परिसर में, यह सुनिश्चित करते हुए कि आपको मासिक वेतन मिले।

इन कंपनियों तक पहुंचना जरुरी है क्योंकि उन्हें अक्सर अतिरिक्त कर्मचारियों की आवश्यकता होती है। आप Google जैसी वेबसाइटों के माध्यम से भी घर से काम की नौकरियां ऑनलाइन पा सकते हैं। बस इन वेबसाइटों पर अपनी संपर्क जानकारी प्रदान करें, और जब भी कंपनी में नौकरी की रिक्तियां होंगी तो आपको सूचनाएं प्राप्त होंगी।

घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करे:-

आज के समय में बहुत सी महिलाएं घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ ऐसा काम करना चाहती हैं जिससे घर बैठे थोड़ी बहुत आय (Income) हो सके। बाहर जाकर काम करना हर महिला के लिए संभव नहीं होता, लेकिन घर में समय निकालकर ऐसा काम किया जा सकता है जो सरल हो और महीने में अच्छी कमाई दे। महिलाओं के लिए ऐसा ही एक बेहतरीन विकल्प है घर बैठे पैकिंग का काम (Work From Home Packing Job)। इसे किसी खास पढ़ाई की जरूरत नहीं होती और आप महीने में लगभग ₹20,000 से ₹25,000 तक कमा सकती हैं।

पैकिंग का काम क्या है?

पैकिंग का काम बहुत ही आसान होता है। कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स जैसे पेन, अगरबत्ती, चाय पत्ती, बटन, दवाइयां, खिलौने या गिफ्ट आइटम्स को पैक करवाने के लिए घर बैठे काम देती हैं। कंपनी आपको पैकिंग मटेरियल और निर्देश भेजती है, कि किस तरह से पैक करना है। पैकिंग पूरी होने के बाद, कंपनी का एजेंट या कुरियर बॉय उसे वापस ले जाता है और आपकी कमाई सीधे आपके अकाउंट में जमा हो जाती है।

यह काम महिलाओं के लिए आसान इसलिए है क्योंकि इसमें भारी सामान उठाने की जरूरत नहीं होती और न ही बाहर जाने की आवश्यकता होती है। बस समय पर पैकिंग पूरी करनी होती है।

कंपनी के प्रति ध्यान रखने योग्य बाते:-

स्टेप/सुझावविवरण
कंपनी की विश्वसनीयता जांचेंसबसे पहले कंपनी की जांच करें क्योंकि कई फर्जी कंपनियां एडवांस फीस लेकर धोखा देती हैं। केवल वैध कंपनियों से ही संपर्क करें।
अपने शहर/इंडस्ट्रियल एरिया में खोजेंअपने शहर या नजदीकी इंडस्ट्रियल एरिया की पैकिंग कंपनियों से सीधे संपर्क करें।
भरोसेमंद वेबसाइटों का उपयोग करेंQuikr.com, Justdial.com, Workindia.in, Olx.in जैसी वेबसाइटों पर “Packing Job From Home” सर्च करें और असली कंपनियों के नंबर प्राप्त करें।
सुरक्षित और सरल काम शुरू करेंइन उपायों से महिलाएं घर बैठे ही पैकिंग का काम करके अच्छी और सुरक्षित कमाई कर सकती हैं।

कंपनी का कांटेक्ट नंबर कैसे प्राप्त करें?

यदि आप घर बैठे पैकिंग का काम शुरू करना चाहती हैं, तो सबसे पहले भरोसेमंद कंपनी का संपर्क नंबर ढूंढना जरूरी है। इसके लिए आप निम्न तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं:-

  1. ऑनलाइन डायरेक्टरी और प्लेटफॉर्म:
    • Justdial, TradeIndia, IndiaMART जैसी वेबसाइटों पर अपने शहर का नाम डालकर “Home Based Packing Work” सर्च करें।
    • आपको वहां कई कंपनियों के नाम, संपर्क नंबर और विवरण मिल जाएंगे।
  2. कंपनी से सीधे संपर्क करें:
    • मिलने वाले नंबर पर सीधे कॉल करके पूछें कि क्या वे होम-बेस्ड पैकिंग वर्क देती हैं।
    • कंपनी से पैकिंग प्रोडक्ट, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और पेमेंट के तरीके की पूरी जानकारी लें।
  3. सावधानियाँ:
    • किसी भी कंपनी को एडवांस फीस या सिक्योरिटी डिपॉजिट देने से पहले उनकी वैधता पूरी तरह जाँच लें।
    • केवल भरोसेमंद और वैध कंपनियों से ही काम शुरू करें ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके।

घर बैठे काम के फायदे और सुझाव:-

क्रमविषयविवरण
1समय की स्वतंत्रताआप अपनी सुविधा के अनुसार काम कर सकते हैं।
2स्थान की स्वतंत्रताआप किसी भी स्थान से काम कर सकते हैं, बस इंटरनेट चाहिए।
3कम खर्चऑफिस आने-जाने और अन्य खर्चों की जरूरत नहीं होती।
4अधिक लचीलापनआप अपनी रुचियों और क्षमताओं के अनुसार काम का चुनाव कर सकते हैं।

घर बैठे काम शुरू करने के लिए 5 सुझाव | Online Paise kaise kamaye

1. अपनी स्किल्स और रुचियों का मूल्यांकन करें

सबसे पहले यह तय करें कि आप किस काम में निपुण हैं और क्या करना आपको अच्छा लगता है। यह जानना ज़रूरी है कि आपकी ताकत और रुचियाँ किन क्षेत्रों में हैं – जैसे लेखन, डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, डिजिटल मार्केटिंग आदि।

2. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करें

Fiverr, Upwork, Freelancer और PeoplePerHour जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साइन अप करें। ये वेबसाइट्स दुनियाभर के क्लाइंट्स से जोड़ने का माध्यम हैं, जहाँ आप अपनी सेवाएँ बेच सकते हैं।

3. अपना पोर्टफोलियो बनाएं

आपके काम और अनुभव को दर्शाने वाला एक प्रभावशाली पोर्टफोलियो बनाएं। इसमें आपके द्वारा किए गए प्रोजेक्ट्स, क्लाइंट फीडबैक, और आपकी विशेषताएँ शामिल होनी चाहिए। यह आपके प्रोफेशनल इमेज को मजबूत करता है।

4. अपना नेटवर्क बनाएं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे LinkedIn, Facebook ग्रुप्स और फ्रीलांसिंग कम्युनिटी से जुड़ें। इससे आपको नए अवसरों की जानकारी मिलेगी और संभावित ग्राहकों से संपर्क करने में मदद मिलेगी।

5. पेशेवर रहें

समय पर काम पूरा करें, ग्राहकों से स्पष्ट और विनम्र संवाद बनाए रखें, और अपनी सेवाओं की गुणवत्ता को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता दें। एक अच्छा रिव्यू ही आपके भविष्य के काम की गारंटी बनता है।

कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम

क्रमकाम का नामविवरण
1सिलाई-कढ़ाईकपड़े सिलना, कढ़ाई करना और ऑर्डर लेकर काम करना।
2पापड़, अचार, बड़ियाँ बनानाघरेलू खाद्य वस्तुएं बनाकर बेचने का कार्य।
3घरेलू टिफिन सेवाघर से बना खाना लोगों तक पहुंचाने की सेवा।
4अगरबत्ती या मोमबत्ती बनानाघर पर ही सामग्री तैयार कर के स्थानीय बाजार में बेचना।
5राखी या हस्तशिल्प बनानात्योहारों पर घर में राखी, तोरण, सजावटी सामान बनाना।
6पैकिंग का कामदवाइयों, खिलौनों, सजावटी वस्तुओं की पैकिंग घर से करना।
7ब्यूटी पार्लर सेवाघर से ही महिलाओं को सौंदर्य सेवा देना (थोड़ा प्रशिक्षण लेकर)।
8बच्चों को ट्यूशन पढ़ानाछोटे बच्चों को घर पर पढ़ाना, यदि बुनियादी पढ़ाई आती हो।
9पेपर बैग/जूट बैग बनानापर्यावरण अनुकूल थैले बनाकर बाजार में बेचना।
10मोबाइल से ऑनलाइन सर्वेआसान ऐप्स या वेबसाइट्स से सर्वे फॉर्म भरकर कुछ अतिरिक्त आमदनी।
Ghar Baithe Paise kaise kamae | ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए | Mobile se Paise kaise kamaye

  1. ऑनलाइन सर्वे में भाग लें
    • Google Opinion Rewards, Swagbucks, Toluna जैसे ऐप्स से सर्वे भरकर कमाई की जा सकती है।
  2. फ्रीलांस काम करें
    • Fiverr, Upwork जैसे प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करके लेखन, डिजाइनिंग, ट्रांसलेशन आदि काम करें।
  3. कंटेंट क्रिएशन करें
    • YouTube पर वीडियो बनाएं या Instagram पर Reels व ब्लॉगिंग से कमाई करें।
  4. ऑनलाइन ट्यूशन दें
    • Byju’s, Vedantu जैसे ऐप्स के ज़रिए या खुद से Zoom/Google Meet पर पढ़ाकर पैसे कमाएं।
  5. डेटा एंट्री या टाइपिंग जॉब करें
    • मोबाइल से ही सरल डेटा एंट्री काम किए जा सकते हैं (विश्वसनीय वेबसाइटों से ही काम लें)।
  6. रेफरल प्रोग्राम से कमाई करें
    • कई ऐप्स जैसे Meesho, Paytm, PhonePe रेफरल पर पैसे देती हैं – दूसरों को जोड़कर कमाएं।
  7. ऑनलाइन सामान बेचें
    • Amazon, Flipkart पर सेलर बनें या Meesho जैसे ऐप्स से रेसलिंग शुरू करें।
  8. ब्लॉगिंग या क्विज ऐप्स का उपयोग करें
    • क्विज खेलने वाले ऐप्स जैसे Qureka या MPL से भी कमाई संभव है।
  9. फोटो या वीडियो बेचें
    • अगर आप मोबाइल से अच्छे फोटो या शॉर्ट वीडियो बनाते हैं तो Shutterstock या Foap पर बेच सकते हैं।
  10. ऑनलाइन कोर्स बेचें या सिखाएं

यदि कोई स्किल आती है तो CHEGG INDIA जैसे प्लेटफॉर्म पर कोर्स बना सकते हैं।

Ghar Baithe Paise kaise kamaye

निष्कर्ष:-

घर बैठे काम करना अब दिन पर दिन पॉपुलर होता जा रहा है। लोग 9 to 5 के जॉब से इस जॉब्स पर शिफ्ट हो रहे हैं। क्योंकि इसमें कई फायदे हैं, जो एक रेगुलर जॉब्स से नहीं मिल सकते हैं। फ्रीलांसिंग हो या फिर ई कॉमर्स स्टोर सबकुछ इतना आसान है कि कुछ दिन की मेहनत से इसे सीखा जा सकता है और अपनी ऑनलाइन अर्निंग को शुरू किया जा सकता है।

सही तरीके, जी-तोड़ मेहनत, और सही स्किल से आप घर बैठे इतना पैसा कमा सकते है कि जिससे आपकी लाइफ स्टेबल हो सकती है। आपको पैसे की कमी जिंदगी भर कभी नही होगी। और इस सबके लिए आपको लगातार मेहनत करनी होगी, आगे बढ़ते रहना होगा, तभी आप इसमें ज्यादा प्रॉफिट बना सकते है।

तो अब देरी किस बात की है, आज ही शुरू करे Ghar baithe kaam और कमाएं 25000+ रुपये तक और करे अपने सपनो को पूरा।

क्या आपको पढ़ाना पसंद है और इसी के जरिये आप पैसा भी कमाना चाहते हैं? तो chegg आपके लिए लेके आया है Q&A Expert बनने का मौका। आज ही अपने सब्जेक्ट की एक्सपर्टिस से स्टूडेंट्स की मदद करे, उनके सवालों का जवाब दे और उसके बदले में पैसे कमाएं। तो देरी किस बात की आज ही Chegg पर Q&A experts के लिए अप्लाई करे और अपने सपनों को पूरा करें।

Chegg-जोइन-करें-06

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिल सकता है?

बिना स्किल के भी घर बैठे काम करके पैसे कमाए जा सकते हैं। ऐसे कई छोटे बड़े बिज़नेस होते हैं, जिनको अपने प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग के लिए वर्कर्स चाहिए होते हैं। आप अपने आसपास की फैक्ट्रीज में जाकर घर बैठे पैकिंग काम
के बारे में पूछ सकते हैं। अगर उनके पास ऐसा काम होता है, तो वो आपको दे सकते हैं, जिसे आप घर बैठे भी कर सकते हैं।

घर बैठकर कौन सा काम कर सकते हैं?

घर बैठे कई तरह के काम किये जा सकते हैं। इसमें दो तरह के काम होते हैं एक तो ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। ऑनलाइन काम मे फ्रीलांसिंग, टीचिंग, डेटा एंट्री, ग्राफ़िक डिजाइनिंग जैसे कई ऑप्शन्स है। और ऑफलाइन में पापड़ बनाना, अचार बनाना, सिलाई बुनाई, पैकेजिंग जैसे काम भी घरसे करके पैसे कमाए जा सकते हैं।

क्या घर बैठकर काम करना फायदेमंद होगा?

घर से काम करना बेहद फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें आपका समय बचता है, आप अपने परिवार के साथ रहकर काम कर सकते हैं, आपको ट्रैवलिंग या पेट्रोल का खर्चा नही लगता है। आप खुद पर अच्छे से ध्यान दे सकते हैं और जब चाहे तब काम करके उतना पैसा कमा सकते हैं, जितना कि आपको 9 to 5 वाली जॉब्स से भी नही मिल सकता।

घर बैठे काम करने के लिए क्या जरुरी है?

घर से काम करने के लिए आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन, या लैपटॉप होना चाहिए। साथ ही एक खाली और शांत जगह, इंटरनेट कनेक्शन, कुछ सॉफ्टवेयर्स या टूल्स की जरूरत होती है, जिनकी मदद से आप अपना काम कर सकते हैं। इन सबके अलावा आपके पास कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए और आपको टाइम मैनेजमेंट करना आना चाहिए।

क्या बैठे काम करने के लिए इंटरनेट जरुरी है?

नहीं, ऐसा जरूरी नहीं है। पर इंटरनेट के जरिए ही ऑनलाइन काम कर सकते हैं। इंटरनेट के वजह से ही आप दुनियाभर के लोगों से सोशल मीडिया के जरिए जुड़कर अपने लिए नए नए काम और क्लाइंट ढूंढ सकते हैं। इंटरनेट के बिना भी कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें आप घर बैठे कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

महिलाओं के लिए घर बैठे कौन सी नौकरी हैं?

महिलाओं के लिए घर से ही करने योग्य अनेक कार्य विकल्प उपलब्ध हैं।
वे फ्रीलांस राइटिंग, ऑनलाइन ट्यूशन, डेटा एंट्री, कंटेंट क्रिएशन या ऑनलाइन सर्वे जैसे कार्यों में जुड़ सकती हैं। यदि किसी महिला के पास कोई विशेष कला या कौशल है, तो वह उसे सिखाने के लिए ऑनलाइन ट्यूशन या कोचिंग क्लासेज़ भी शुरू कर सकती हैं। यदि आप चाहें तो इसे और अधिक विस्तार से भी प्रस्तुत किया जा सकता है – जैसे ब्लॉग लेख, सोशल पोस्ट या इंफोग्राफिक के रूप में।

Authored by, Aakriti Jain
Content Curator

Aakriti is a writer who finds joy in shaping ideas into words—whether it’s crafting engaging content or weaving stories that resonate. Writing has always been her way of expressing herself to the world. She loves exploring new topics, diving into research, and turning thoughts into something meaningful. For her, there’s something special about the right words coming together—and that’s what keeps her inspired.

Editor's Recommendations