फेसबुक से पैसा कैसे कमाए? - जाने 7 सबसे आसान तरीके

Published on August 26, 2025
|
1 Min read time

Quick Summary

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए:

  • इन-स्ट्रीम एडवर्टाइजमेंट के साथ वीडियो बनाएं
  • पेज का पेड सब्सक्रिप्शन
  • ब्रांडों के साथ कोलेबरेशन
  • सीधे अपने फैंस से पैसे कमाएं
  • ऑनलाइन पेड इवेंट चलाएं
  • अपने ऑनलाइन स्टोर की ओर लोगों को खींचे
  • फेसबुक मार्केटप्लेस पर आइटम्स बेचें
  • Affiliate मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं

Table of Contents

सोशल मीडिया की दुनिया में ज्यादातर लोग फेसबुक का इस्तेमाल फोटो शेयर करने और दोस्तों के टच में रहने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं? फेसबुक से पैसा कैसे कमाए इसके बहुत सारे तरीके हैं, जिनमें लिंक-टाइप एडवर्टाइजमेंट प्रोग्राम का यूज करने से लेकर फैन पेज बनाने और फिर पोस्ट बेचने तक शामिल है।

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए
फेसबुक से पैसा कैसे कमाए

आप अपने प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट करने और बेचने के लिए भी फेसबुक का यूज कर सकते हैं। अगर आप फेसबुक का यूज करके पैसा कमाने में इंटरेस्ट रखते हैं, तो हम यहां आपको बताएँगे कि फेसबुक से पैसा कैसे कमाए जाते है। आप इस आर्टिकल से फेसबुक से पैसा कैसे कमाए इसके तरीके सीख सकते हैं।

Facebook क्या है?

Facebook क्या है, और फेसबुक से पैसा कैसे कमाए आइये जानते है। फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म और कंपनी है, जो लोगों और बिजनेसेस को प्रोफ़ाइल बनाने, दूसरों से जुड़ने, कंटेंट शेयर करने और कई ऑनलाइन एक्टिविटी में इंगेज होने के लिए एक ऑनलाइन स्पेस देती है। ये यूजर को पर्सनल प्रोफाइल बनाने, दोस्तों और परिवार से जुड़ने और ब्रोडर कम्युनिटी के साथ बातचीत करने को Allow करता है। यूजर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और लिंक पोस्ट कर सकते हैं और वे लाइक, कमेंट्स और शेयर के जरिए से दूसरों के साथ कनेक्ट हो सकते हैं।

फेसबुक बिजनेसों और पब्लिक फिगर्स के लिए पेज, स्पेसिफिक इंटरेस्ट या कम्युनिटी के लिए ग्रुप, इवेंट के लिए प्लानिंग और गैदरिंग के लिए आरएसवीपी और लोकल लेवल पर सामान खरीदने और बेचने के लिए मार्केट प्लेस जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है। यह दुनिया में सबसे पॉपुलर और इन्फ्लुएंशियल सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्मों में से एक बन गया है, जिसके ग्लोबली अरबों यूजर्स हैं।

Chegg जोइन करें 06

फेसबुक पर कमाई के लिए जरूरी पात्रता?

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए जानने के लिए कंटेंट क्रिएटर्स को निम्न मानदंडों का पालन करना होगा:

  1. फेसबुक पर पार्टनर मुद्रीकरण नीति का पालन करें।
  2. फेसबुक के सामुदायिक दिशानिर्देशों का पालन करें।
  3. इसकी सेवा शर्तों का पालन करें।
  4. सामग्री बनाते समय फेसबुक की मुद्रीकरण नीति का पालन किया जाना चाहिए।
  5. मुद्रीकरण रणनीति के आधार पर, विचारों और अनुयायियों की मात्रा के साथ-साथ व्यावसायिक खाते भी निर्भर करते हैं।

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए? 7 आसान तरीके

आज के डिजिटल युग में फेसबुक केवल सोशल नेटवर्किंग प्लेटफ़ॉर्म नहीं रह गया है, बल्कि यह एक मजबूत कमाई का साधन भी बन चुका है। आप फेसबुक से कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

पहला तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग, जिसमें आप किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन कर कमीशन कमा सकते हैं।

दूसरा तरीका है डिजिटल प्रोडक्ट्स (जैसे: ईबुक्स, कोर्स, टेम्पलेट्स) बेचना।

तीसरे, आप फेसबुक पेज मोनेटाइज़ेशन जैसे वीडियो इन-स्ट्रीम एड्स से कमाई कर सकते हैं।

चौथे, ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस शुरू करके फेसबुक एड्स के माध्यम से प्रोडक्ट बेच सकते हैं।

पाँचवां तरीका है फ्रीलांस सेवाएं बेचना जैसे कि कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिज़ाइन आदि।

छठे, CPA मार्केटिंग के जरिए आप हर एक्शन पर भुगतान पा सकते हैं (जैसे ऐप इंस्टॉल या फॉर्म भरना)।

और सातवां, यदि आपकी ऑडियंस मजबूत है तो आप स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं। ये सभी तरीके पूरी तरह वैध हैं और सही रणनीति से आप फेसबुक से स्थायी आमदनी कमा सकते हैं।

फेसबुक से पैसा कमाने में कई स्ट्रेटेजी शामिल हैं, चाहे आप एक individual हों, बिजनेस हों, कंटेंट क्रिएटर हों या Entrepreneur हों। यहां हम बता रहे हैं कि फेसबुक से पैसा कैसे कमाए:

1. इन-स्ट्रीम एडवर्टाइजमेंट के साथ वीडियो बनाएं

अगर आप फेसबुक से पैसा कैसे कमाए जानना चाहते है तो आप इन-स्ट्रीम एडवर्टाइजमेंट का उपयोग कर सकते है। इन-स्ट्रीम एडवर्टाइजमेंट बहुत से ऑडियंस का ध्यान खींचता हैं और ज्यादा ऑडियंस वाले क्रिएटर्स और ब्रांडों के लिए आइडियल होते हैं। जब कोई यूजर फेसबुक वीडियो को देखता है, तो उनके पूरे विज्ञापन को देखने की अधिक पॉसिबिलिटी होती है, इसका मतलब है कि वे मेन कंटेंट के साथ कंटिन्यू कर सकते हैं। अपने फ़ीड में एक स्टैंडअलोन विज्ञापन का उल्टा, जिसे स्किप करने की पॉसिबिलिटी अधिक होती है।

फेसबुक के eligibility criteria को पूरा करने के साथ-साथ, वीडियो की लंबाई एक मिनट से अधिक होनी चाहिए और इन-स्ट्रीम विज्ञापन चलाने के लिए कम से कम 10,000 पेज फॉलोअर्स की जरूरत होती है। ये टिप्स उन ब्रांडों पर अप्लाई होती हैं जो इन-स्ट्रीम विज्ञापन चलाने के लिए भुगतान करना चाहते हैं।

2. पेज का पेड सब्सक्रिप्शन

पेज का पेड सब्सक्रिप्शन करके फेसबुक से पैसा कैसे कमाए? फैन सब्सक्रिप्शन के जरिए लगातार हर महीने रेवेन्यू जनरेट कर सकते हैं, जो आपके सबसे लॉयल फॉलोअर्स को आपके पेज को फंड देने के लिए recurring sum देने के लिए बढ़ावा देता है। ये बड़े एक्टिव ऑडियंस वाले ब्रांडों और क्रिएटर्स के लिए अपने पेज से कमाई करने और फैंस को एक्सक्लूसिव कंटेंट और डिस्काउंट के साथ रिवार्ड करने का एक शानदार तरीका है। फेसबुक स्टार्स फीचर यूजर को एक्स्ट्रा रेवेन्यू के लिए अपने पसंदीदा क्रिएटर्स टिप्स भेजने के लिए स्टार्स का एक पैक खरीदने की सुविधा देती है।

फैन सब्सक्रिप्शन इस समय सिर्फ इंविटेशन के आधार पर अवेलेबल है। जब यूजर 10,000 फॉलोअर्स या 250 से अधिक रिटर्न व्यूअर और 50,000 पोस्ट इंगेजमेंट या 180,000 वॉच मिनट हों तो फैन सब्सक्रिप्शन अनलॉक कर सकते हैं।

एक बार जब आप अपना इंविटेशन प्राप्त कर लेते हैं, तो आप चुन सकते हैं कि आप सब्सक्राइबर्स को क्या लाभ दिलाना चाहते हैं, अपनी सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू करने के लिए एक प्रमोशनल वीडियो बना सकते हैं और नए सब्सक्राइबर्स का वेलकम करने के लिए धन्यवाद वीडियो भी बना सकते हैं।

3. ब्रांडों के साथ कोलेबरेशन

ब्रांडों के साथ कोलेबरेशन करके फेसबुक से पैसा कैसे कमाए? फेसबुक से पैसा कमाने के लिए ब्रांडों के साथ कोलेबरेशन भी कर सकते हैं। अपनी पहुंच बढ़ाने और अपने कंटेंट आउटपुट में नयापन लाने के लिए एक कम्प्लीमेंट्री पार्टनर के साथ कंटेंट बनाएं। ऐसे बहुत से ब्रांड हैं जो नए ऑडियंस तक पहुंचने और ब्रांड अवेयरनेस बढ़ाने के लिए इंफ्लूएंसर, क्रिएटर्स और अन्य कंपनियों के साथ काम करना चाहते हैं और ये आपके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने और इंगेजमेंट जनरेट करने का एक शानदार तरीका हो सकता है।

इससे पहले कि आप पोस्ट में बिजनेस पार्टनर को टैग करना शुरू कर सकें, आपको रिक्वेस्ट एक्सेस करना होगा। एक बार जब आप ऐसा कर लेते हैं, तो आप कोलेबरेशन अपॉर्चुनिटी एक्सेस कर सकते हैं और ब्रांड कोलैब मैनेजर के इनसाइट देख सकते हैं। इस तरह की मोनेटाइजेशन मेथड, लॉयल फॉलोअर्स वाले पेजों के लिए बेस्ट है जो ऐसी कंटेंट पोस्ट करते हैं जिसे अधिकांश ब्रांड जोखिम भरा नहीं मानते हैं।

4. सीधे अपने फैंस से पैसे कमाएं

सीधे अपने फैंस से फेसबुक से पैसा कैसे कमाए? फेसबुक ने मई 2022 में घोषणा की, कि वह विशेष रूप से प्लेटफार्म के लिए बनाई गई ऑर्गेनिक वीडियो कंटेंट पर अधिक जोर देगा, ताकि यूजर को सिर्फ टिकटॉक पोस्ट साझा करने से रोका जा सके। फेसबुक रील पर एक सर्टेन नंबर में व्यू आने के बाद हर महीने $4,000 तक के मोनेट्री रिवॉर्ड अनलॉक कर सकते हैं।

चैलेंजेस की फीचर को फिलहाल सिर्फ इंविटेशन के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है, और ऐसा लगता है कि फेसबुक उन इंफ्लूएंसर को टारगेट कर रहा है जिनके फॉलोअर्स की नंबर लाखों में है। एक बार इंविटेशन एक्सेप्ट हो जाने पर पहली चैलेंजेस 30 दिनों के अंदर पूरी करनी होगी अन्यथा सुविधा समाप्त हो जाएगी।

5. ऑनलाइन पेड इवेंट चलाएं

ऑनलाइन पेड इवेंट चलाकर फेसबुक से पैसा कैसे कमाए? लाइव इवेंट के जरिए फॉलोअर्स को शामिल करें, जिसका वे अपने घर पर आराम से आनंद ले सकें। फेसबुक की पेड ईवेंट फीचर आपको अपने पेज के जरिए इवेंट शेड्यूल करने, सेटअप करने और चलाने की सुविधा देती है, जो ऑनलाइन इन-पर्सन ईवेंट को आगे बढ़ाने वाले क्रिएटर्स और बिजनेस के लिए बिल्कुल सही है।

अपने पेज पर पेड किए गए ऑनलाइन ईवेंट इनेबल करें और एक नया इवेंट बनाने के लिए ईवेंट टैब पर क्लिक करें। पेड ऑप्शन सेलेक्ट करें और अपने इवेंट, प्राइस और को-होस्ट आदि की जानकारी भरें। इससे पहले कि आप ऑनलाइन पेड इवेंट चलाएं अपने फेसबुक अकाउंट और पेज को फेसबुक के मोनेटाइजेशन एलिजिबिलिटी को पूरा करना होगा।

6. अपने ऑनलाइन स्टोर की ओर लोगों को खींचे

अपने ऑनलाइन स्टोर की ओर लोगों को खींच फेसबुक से पैसा कैसे कमाए? प्लेटफ़ॉर्म की सोशल कॉमर्स फीचर्स के जरिए खरीदारों को आपके Facebook पेज से सीधे आपके Shopify स्टोर पर भेज सकते हैं। यह उन ब्रांडों के लिए एक शानदार तरीका है, जिनके पास पहले से ही फेसबुक पर एक छोटा बिजनेस है, जो खरीदारी योग्य विज्ञापनों और कॉल टू एक्शन के साथ कस्टमर को खींचता है। आप अधिक ट्रैफिक लाने और नए टारगेट ऑडियंस को डिफाइन करने के लिए अच्छे परर्फामेंस करने योग्य और खरीदने योग्य पोस्ट को पेड विज्ञापनों में बदल सकते हैं, जिन तक आप पहुंचना चाहते हैं।

कैटलॉग मैनेजर में अपने प्रोडक्ट कैटलॉग को अपने फेसबुक पेज पर लिंक और जब आप कोई इमेज या वीडियो पोस्ट करें तो रिलेवेंट प्रोडक्ट से लिंक करें। लाइव स्ट्रीम के दौरान किसी प्रोडक्ट को लिंक करने के लिए, उस प्रोडक्ट या लिंक के नीचे फ़ीचर पर क्लिक करें जिसे आप अपना वीडियो शुरू करने के बाद दिखाना चाहते हैं।

7. फेसबुक मार्केटप्लेस पर आइटम्स बेचें

फेसबुक मार्केटप्लेस पर आइटम्स बेचकर फेसबुक से पैसा कैसे कमाए? आप फेसबुक मार्केटप्लेस का उपयोग उन आइटम्स को बेचने के लिए कर सकते हैं जिनकी आपको आवश्यकता नहीं है। जो चीजें आप बेच सकते हैं उनमें फर्नीचर, collectibles, ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। आप मार्केटप्लेस पर भी चीजें खरीद सकते हैं और उन्हें कहीं और ज्यादा कीमत पर बेच सकते हैं – जैसे ईबे या अमेज़ॅन पर।

8. Affiliate मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं

Affiliate मार्केटिंग से फेसबुक से पैसा कैसे कमाए? फेसबुक पर पैसा कमाने का दूसरा तरीका Affiliate Marketing है. कोई व्यक्ति ऑनलाइन स्टोर की वेबसाइट पर की गई बिक्री के लिए भुगतान कमीशन प्राप्त करने के लिए ऐसा कर सकता है। फेसबुक अपने बड़े उपयोगकर्ता आधार के कारण सहबद्ध विपणन के लिए एक उत्कृष्ट मंच है। फेसबुक पर लोगों को अपनी प्रोफ़ाइल की ओर आकर्षित करने के लिए, उपयोगकर्ता पेज सेट कर सकते हैं और नियमित आधार पर जानकारी प्रदान कर सकते हैं। एक बार जब आप एक सम्मानजनक अनुयायी जमा कर लेते हैं, तो आप ऑनलाइन कूपन, छूट और अन्य ऑफ़र का विज्ञापन करना शुरू कर सकते हैं।

फेसबुक चैनल को मोनेटाइज कैसे करे?

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए जानने से पहले आपको अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करना होगा। फेसबुक वीडियो मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के लिए आपको कुछ क्राइटेरिया को पूरा करना होता है। यह इन मोनेटाइजेशन के बारे में स्टेप बाई स्टेप बता रहे हैं:

फेसबुक मोनेटाइज कैसे करें
फेसबुक मोनेटाइज कैसे करें
  • सबसे पहले आपके कम से कम 10,000 फ़ॉलोअर्स वाला एक फेसबुक पेज होना चाहिए।
  • आपके एक मिनट के वीडियो को पिछले 60 दिनों में कम से कम 30,000 बार देखा जाना चाहिए।
  • फेसबुक की कंटेंट मोनेटाइजेशन पॉलिसी और कम्युनिटी स्टैंडर्ड फॉलो होना चाहिए।
  • फिर, आप फेसबुक ऐड ब्रेक के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एक बार अप्रूव होने के बाद, आप अपने वीडियो में छोटे विज्ञापन दिखाकर पैसा कमा सकते हैं। इस तरह आपका फेसबुक चैनल मोनेटाइज हो जाएगा।

फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?

अब आपने जान लिया है की फेसबुक से पैसा कैसे कमाए, लेकिन क्या आपको पता है की फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं? फेसबुक से जुड़ी अपडेट जानकारी के अनुसार, फेसबुक अपने यूजर्स को उनके फॉलोअर्स नंबर के आधार पर पैसे नहीं देता है। फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को दोस्तों के साथ जुड़ने, कंटेंट शेयर करने और दूसरों के साथ जुड़ने के लिए Allow करता है, लेकिन यह यूजर्स को प्लेटफार्म पर उनके फॉलोअर्स नंबर या एक्टिविटी के लिए डायरेक्ट पैसे नहीं देता है।

फेसबुक आपको पोस्ट शेयर करने, इन-स्ट्रीम एडवर्टाइजमेंट, पेज सब्सक्रिप्शन, ब्रांड कोलेबरेशन, ऑनलाइन पेड इवेंट आदि के लिए पैसे देता है, लेकिन फॉलोअर्स के लिए पैसे नहीं देता है। 

फेसबुक पर हर दिन $500 पैसे कैसे कमाए?

अगर आप सोच रहे हैं कि “फेसबुक पर रोज़ $500 (लगभग ₹40,000+) कैसे कमाए जाएं?”, तो यह बिल्कुल संभव है — बशर्ते आपके पास सही रणनीति, स्किल्स और समय हो। नीचे बताए गए तरीकों से आप नियमित रूप से फेसबुक से कमाई कर सकते हैं।

🔟 फेसबुक से रोज़ाना $500 कमाने के 10 प्रभावी तरीके

1. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

  • फेसबुक पेज या ग्रुप बनाकर प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करें।
  • हर सेल पर कमीशन कमाएं।
  • प्लेटफॉर्म्स: Amazon, ClickBank, Digistore24

2. डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचें (Ebooks, Courses, Templates)

  • खुद का डिजिटल प्रोडक्ट बनाएं और फेसबुक पर टारगेट ऑडियंस को बेचें।
  • प्लेटफॉर्म्स: Gumroad, Teachable

3. फेसबुक पेज मोनेटाइज़ करें (Monetize Facebook Page)

  • फॉलोअर्स बढ़ाएं और इन-स्ट्रीम वीडियो एड्स से कमाई करें।
  • Facebook Partner Program के लिए योग्य बनें।

4. Facebook Ads Service देकर कमाएं

  • लोकल बिज़नेस के लिए Facebook पर Ads चलाएं।
  • प्रति क्लाइंट $200-$1000 चार्ज करें।

5. ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस शुरू करें

  • फेसबुक Ads के ज़रिए Shopify स्टोर से प्रोडक्ट बेचें।
  • इन्वेंटरी की ज़रूरत नहीं होती।

6. ब्रांड्स के लिए इंफ्लुएंसर बनें

  • अपना पेज या प्रोफाइल बड़ा करें और ब्रांड्स से प्रमोशन फीस लें।
  • Fashion, Lifestyle, Tech जैसे niches में ज़्यादा डील्स मिलती हैं।

7. Facebook Marketplace पर सामान बेचें

  • लोकल या वर्चुअल प्रोडक्ट्स फेसबुक मार्केटप्लेस पर बेचें।
  • कोई वेबसाइट की ज़रूरत नहीं।

8. CPA मार्केटिंग करें (Cost Per Action Offers)

  • यूज़र्स को ऐप डाउनलोड करवाना या फॉर्म भरवाना = $2 से $50 प्रति एक्शन।

9. Freelance Services बेचें

  • Writing, Designing, Editing जैसी सेवाएं Facebook ग्रुप्स में ऑफर करें।

10. Paid Webinars और Live Classes करें

  • Niche-based Live Sessions रखें (जैसे: English Speaking, Digital Marketing)
  • Entry Fee चार्ज करके हर Session से अच्छी कमाई।

और पढ़ें:-

नया बिजनेस कौन सा करें

Engagement Metrics को Track करना

सिर्फ content डालना काफी नहीं है, आपको यह भी देखना होगा कि कौन-सा कंटेंट सबसे अच्छा परफॉर्म कर रहा है।

  • Key Metrics: Reach, CTR (Click Through Rate), Conversion, Shares, Comments।
  • Audience के हिसाब से कंटेंट बनाएं और regularly insights check करें।
  • High engagement वाले कंटेंट पर ads या promotions चलाकर extra income कमाई जा सकती है।

Facebook Reels और Short Videos से Income

आजकल Reels सबसे trending format है।

  • Reels के जरिए आपको ज्यादा views और followers मिलते हैं।
  • Eligible creators को Facebook Reels monetization से direct ad revenue मिलता है।
  • साथ ही Reels वायरल होने पर sponsorships के मौके भी बढ़ जाते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको बताया कि फेसबुक से पैसा कैसे कमाए जाते है। फेसबुक से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। हालांकि, ऑनलाइन बिज़नेस एक लॉटरी की तरह है, अगर आप इसे सही तरीके से करेंगे तो आपको अच्छा रिजल्ट दिखेगा। सबसे जरूरी बात यह है कि इसकी शुरुआत कम पैसे से हो सकता है और समय के साथ आपकी कमाई बढ़ सकती है। इसके लिए आपको कंसिस्टेंट मेहनत करने की जरूरत होती है और हार मानकर कंटेंट न डालने से बचने की जरूरत होती है।

क्या आपको पढ़ाना पसंद है और इसी के जरिये आप पैसा भी कमाना चाहते हैं? तो chegg आपके लिए लेके आया है Q&A expert बनने का मौका। आज ही अपने सब्जेक्ट की एक्सपर्टिज से स्टूडेंट्स की मदद करे, उनके सवालों का जवाब दें और उसके बदले में पैसे कमाए। तो देरी किस बात की, आज ही chegg पर Q&A expert के लिए अप्लाई करें और अपने सपनों को पूरा करें।

Chegg जोइन करें 03

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

फेसबुक पैसा कब देता है?

फेसबुक कम से कम 10,000 फ़ॉलोअर्स वाला एक फेसबुक पेज होने, एक मिनट के वीडियो को पिछले 60 दिनों में कम से कम 30,000 बार देखे जाने और फेसबुक की कंटेंट मोनेटाइजेशन पॉलिसी और कम्युनिटी स्टैंडर्ड फॉलो करने पर पैसा देता है।

फेसबुक 10,000 व्यूज के लिए कितना पैसा देता है?

फेसबुक 10,000 व्यूज के लिए कितना पैसा देता है, यह वीडियो की लेंथ पर भी डिपेंड करता है। अगर आपकी वीडियो 5 मिनट की है, तो आपको 10,000 व्यूज के लिए आपको 100 रुपए तक मिल सकता है। वहीं, अगर वीडियो का लेंथ 10 मिनट का है, तो आपको आपके वीडियो के लिए 200 से 300 रुपए तक मिल सकते हैं।

फेसबुक पर 10k फॉलोअर्स खरीदने में कितना खर्च आता है? 

फेसबुक पर फॉलोअर्स खरीदने पर चैनल या पेज का सस्पेंड होने की पॉसिबिलिटी अधिक होती है। आप फेसबुक ऐड के जरिए अपने चैनल, पोस्ट और पेज को प्रमोट कर सकते है। लेकिन, पैसे देकर फेसबुक फॉलोअर्स खरीदने से आपके चैनल पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ सकता है।

फेसबुक पर पैसे के लिए रील्स पर कितने व्यूज होने चाहिए?

फेसबुक पर पैसे के लिए रील्स पर कम से कम 10 हजार व्यूज होने चाहिए। अगर रील की लेंथ छोटी है, तो ज्यादा व्यूज की जरूरत पड़ सकती है। अगर आपका वीडियो 10 मिनट का है और उसमें 1 मिलियन व्यूज है, तो आप इस वीडियो से 10 हजार तक पैसे कमा सकते है।

फेसबुक पेज कैसे सेटअप करते है?

फेसबुक पेज बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:
 
● एक फेसबुक अकाउंट बनाएं।
● मेन पेज पर दाईं ओर “Pages” ऑप्शन पर क्लिक करें।
● Create Page ऑप्शन पर क्लिक करें।
● आपको अपने पेज की कैटेगरी चुनें।
● अपने पेज का नाम, और अन्य आवश्यक जानकारी एंटर करें।
● एक प्रोफाइल और कवर फोटो अपलोड करें।
● लाइक करने वालों इंविटेशन भेजे और उन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
● पोस्ट डालें, फोटो और वीडियो शेयर करें, और कनेक्टेड रहें।

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए?

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक निश्चित फेसबुक फॉलोअर्स का होना जरूरी है। इसके बाद फेसबुक आपको पोस्ट शेयर करने, इन-स्ट्रीम एडवर्टाइजमेंट, पेज सब्सक्रिप्शन, ब्रांड कोलेबरेशन, ऑनलाइन पेड इवेंट आदि के लिए पैसे दे सकते है।

Authored by, Aakriti Jain
Content Curator

Aakriti is a writer who finds joy in shaping ideas into words—whether it’s crafting engaging content or weaving stories that resonate. Writing has always been her way of expressing herself to the world. She loves exploring new topics, diving into research, and turning thoughts into something meaningful. For her, there’s something special about the right words coming together—and that’s what keeps her inspired.

Editor's Recommendations