Website Kaise Banaye - फ्री में वेबसाइट बनाने के तरीके

April 25, 2024
website kaise banaye

Table of Contents

आज की इस गतिशील दुनिया में, दुनिया की लगभग 68% आबादी आज इंटरनेट पर मौजूद है और हर सेकंड गूगल पर 99000 जितनी चीज़ें सर्च किए जाते हैं। लेकिन आखिरकार गूगल के पास इतनी जानकारी आती कहां से है? गूगल पर मिलने वाली हर जानकारी का एक ही स्रोत है और वह है वेबसाइट्स। वेबसाइट्स इंटरनेट का वह हिस्सा है जहां आपको हर तरह की चीज मिल जाएगी चाहे वह बिजनेस से जुड़ी हो, स्पोर्ट से या फिलॉसफी से। लेकिन सोचने वाली बात है कि आखिर यह वेबसाइट बनते कैसे हैं? यहां हम आपको बताएंगे कि Website Kaise Banaye और कैसे उससे पैसे कमाएं।

वेबसाइट क्या है और वेबसाइट कितने प्रकार के होते हैं?

इंटरनेट पर मिलने वाली हर दूसरी जानकारी वेबसाइट से आती है। अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करते हैं, तो आपको उस चीज से जुडी हुई जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाना ही पड़ेगा। अगर आसान शब्दों में कहें तो, वेबसाइट कई अलग-अलग तरह के वेब पेजेस की कलेक्शन को कहा जाता है। वेबसाइट ऐसी डिजिटल जगह होती है, जिसे आप इंटरनेट के जरिए देख सकते हैं। इसमें टेक्स्ट, इमेज, वीडियो आदि कई तरह की जानकारी हो सकती है। हर वेबसाइट का एक खास पता होता है, जिसे यूआरएल (URL) कहा जाता है। आप इस यूआरएल को अपने वेब ब्राउज़र में डालकर उस वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं।

आपने देखा होगा, आप जब भी इंटरनेट पर कोई भी चीज सर्च करते हैं तब कई वेबसाइट लिंक show होती है। और जब आप किसी एक वेबसाइट पर click करते हैं, तब उसमें जो पेज खुलता है, उसे वेब पेज कहते हैं। एक वेबसाइट के अंदर हजारों वेब पेज मौजूद हो सकती है, जिनमें photos, videos और दूसरे वेब पेज के लिंक भी मिल जाते हैं। आप चाहे तो वेबसाइट को एक किताब के रूप में देख सकते हैं और वेब पेज को उस किताब में मौजूद हर पेज के रूप में । हर पेज में आपको जानकारी (information) मिलेगी लेकिन उन सभी पेज को एक साथ रखने का काम करता है website/ वेबसाइट।

Website kaise Banaye? यह जानने से पहले चलिए जानते हैं वेबसाइट कितने प्रकार के होते हैं। वैसे तो आज की डेट में आपको इंटरनेट पर कई तरह के वेबसाइट्स(website) मिल जाएंगे लेकिन इनमें से कुछ मुख्य (Main) प्रकार यह हैं। –

1. वेबसाइट के निर्माण के आधार पर:

  • स्टैटिक वेबसाइट (Static Website): ये सरल वेबसाइट होती हैं जिनमें जानकारी दूसरी वेबसाइट के मुकाबले  कम ही बदली जाती है | इस तरह की साइट बनाने में आसानी होती है और इन्हें होस्ट करने में भी कम खर्च लगता है | उदाहरण के लिए, किसी व्यक्ति की पोर्टफोलियो ( Portfolio) वेबसाइट एक स्टैटिक वेबसाइट हो सकती है |
  • डायनमिक वेबसाइट (Dynamic Website): ये जटिल (complex) वेबसाइट होती हैं जिनमें जानकारी को नियमित रूप से अपडेट किया जा सकता है | इस वेबसाइट का कंटेंट(content) आपके फ़ोन, कंप्यूटर या लैपटॉप के हिसाब से स्क्रीन(screen) पर एडजस्ट हो जाता है।उदाहरण के लिए, समाचार वेबसाइट या ई-कॉमर्स वेबसाइट एक डायनमिक वेबसाइट होती है |

2. वेबसाइट के उद्देश्य के आधार पर:

  • ई-कॉमर्स वेबसाइटें (E-commerce Websites): ये वो वेबसाइट्स हैं, जिन्हें ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बनाया जाता है। ऐसी वेबसाइट्स में पर्सनल डाटा बहुत ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल की जाती है, क्योंकि इनमें लोगों की पसंद, ना पसंद को समझा जाता है और उसके मुताबिक वेब पेज अपडेट होते रहते हैं। ऐसी वेबसाइट्स के उदाहरण है – Amazon, Flipkart, eBay आदि।
  • सोशल मीडिया वेबसाइटें (Social Media Websites):  ये वेबसाइटें आपको अन्य लोगों से जुड़ने और उनके साथ वार्तालाप करने की सुविधा देती हैं | आप इन वेबसाइटों पर फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं, लोगों को फॉलो कर सकते हैं और उनके पोस्ट पर कमेंट कर सकते हैं। ऐसी वेबसाइट के उदाहरण है Facebook, Twitter Instagram।
  • शैक्षिक वेबसाइटें (Educational Websites): यह वेबसाइटें सीखने और ज्ञान प्राप्त करने में आपकी सहायता करती हैं | ये वेबसाइटें ऑनलाइन कोर्स, ट्यूटोरियल, शैक्षिक लेख और अन्य शिक्षण सामग्री प्रदान कर सकती हैं |। उदाहरण के लिए- खान एकेडमी, edX आदि।
  • मनोरंजन वेबसाइटें (Entertainment Websites): ये वो साइट्स हैं जो अक्सर एंटरटेनमेंट से जुड़ी जानकारी लोगों के सामने पेश करते हैं जैसे मूवीस(Movies), गाने(Songs), सीरीज आदि। उदाहरण के लिए – Netflix, Hotstar आदि।
  • जॉब पोर्टल्स (Job portals): ये वो वेबसाइट है जहां आए दिन जॉब्स से जुड़ी जानकारी या जॉब पोस्ट किए जाते हैं, ताकि जॉब्स ढूंढने वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा मौका मिले। एग्जांपल के लिए ही Linkedin,indeed,monster।
  • गेमिंग वेब्सीटेस (Gaming website): इस तरह की वेबसाइट से गेम रिलेटेड कंटेंट,रिव्यूज, और जानकारियां गेमिंग कम्युनिटी तक पहुंचती है। इसके अलावा आपको इन वेबसाइट्स से वीडियो गेम से जुड़े रिसोर्सेस भी दिए जाते हैं। IGN, Twitch, N4G।
  • सूचनात्मक वेबसाइटें (Informational Websites): ये वेबसाइटें किसी विशिष्ट विषय पर जानकारी प्रदान करने के लिए बनाई जाती हैं | उदाहरण के लिए, सरकारी वेबसाइटें, शैक्षिक वेबसाइटें, या समाचार वेबसाइटें |
  • व्यवसायिक वेबसाइटें (Business Websites): ये वेबसाइटें किसी कंपनी या संगठन के बारे में जानकारी प्रदान करती हैं और उनके उत्पादों या सेवाओं को बेचने में भी मदद करती हैं | कंपनी का पता, संपर्क सूत्र, और उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी जैसी चीज़ें शामिल हो सकती हैं |
  • व्यक्तिगत वेबसाइटें (Personal Websites): ये वेबसाइटें किसी व्यक्ति या उनके कार्य के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए बनाई जाती हैं | उदाहरण के लिए, एक फोटोग्राफर अपनी तस्वीरें दिखाने के लिए एक व्यक्तिगत वेबसाइट बना सकता है |
  • Health and fitness website- इन वेबसाइट्स में स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां, रिसोर्सेस और टूल्स पेश की जाती है। ऐसी वेबसाइट में आमतौर पर डायट प्लान वर्कआउट रूटीन से जुड़े आर्टिकल्स देखने को मिल सकते हैं। उदाहरण के लिए – MyFitnessPal, healthline, WebMd जैसी वेबसाइट्स मौजूद हैं।

इन वेबसाइट्स के अलावा और भी कई ऐसी वेबसाइट है जिन में हर दिन कोई ना कोई इंडिविजुअल या कोई ग्रुप डाटा या इन्फॉर्मेशन जोड़ता रहता है। लेकिन इनफॉरमेशन लोगों तक पहुंचने के लिए Website Kaise Banaye? चलिए जानते हैं।

Website Kaise Banaye? जानिये दो मेन तरीके।

1. नि:शुल्क(Free) वेबसाइट बनाने वाली सेवाएं (Free Website Builders):

यह सेवाएं आपके लिए सही हैं अगर आपको कोडिंग(coding) नहीं आती है पर आप अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है। यह सेवाएं बिना किसी कोडिंग ज्ञान के वेबसाइट बनाने का एक आसान तरीका प्रदान करती हैं | आपको बस एक टेम्पलेट चुनना होता है और फिर अपनी सामग्री, जैसे टेक्स्ट, चित्र और वीडियो को ड्रैग-एंड-ड्रॉप करके उसे भरना होता है | कुछ लोकप्रिय फ्री वेबसाइट बनाने वाली सेवाएं हैं Wix, WordPress.com, और Blogger |

2. स्व-होस्टेड वेबसाइट बनाना (Building a Self-Hosted Website):

यह तरीका आपको अपनी वेबसाइट पर अधिक नियंत्रण देता है, लेकिन इसके लिए थोड़े अधिक तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता होती है | इसके लिए आपको दो चीजों की आवश्यकता होगी:

  • डोमेन नाम (Domain Name): यह आपकी वेबसाइट का पता इंटरनेट पर होता है| आप किसी डोमेन रजिस्ट्रार से डोमेन नाम खरीद सकते हैं |
  • वेब होस्टिंग (Web Hosting): यह वह जगह है जहाँ आपकी वेबसाइट की फाइल्स स्टोर होती हैं | आप किसी वेब होस्टिंग कंपनी से वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं |

इन दोनों चीजों को प्राप्त करने के बाद, आप अपनी वेबसाइट बनाने के लिए वर्डप्रेस जैसे सॉफ़्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं |

वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या जरूरी होता है?

किसी भी अच्छी dish की  तरह एक अच्छे वेबसाइट को बनाने के लिए भी कई सारे रिसोर्सेज की जरूरत पड़ती है। आईए, जान लेते हैं कि अपनी website kaise banaye –

1. नि:शुल्क वेबसाइट बनाने वाली सेवाएं (Free Website Builders) के लिए:

  • इंटरनेट कनेक्शन (Internet Connection): वेबसाइट बनाने और उसे चलाने के लिए एक सक्रिय इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है।
  • वेब ब्राउज़र (Web Browser): आप किसी भी वेब ब्राउज़र जैसे क्रोम(Google Chrome), फ़ायरफ़ॉक्स(Firefox), या एज(Edge) का इस्तेमाल करके वेबसाइट बना सकते हैं।
  • ईमेल पता (Email Address): आपको एक वैध ईमेल पते की आवश्यकता होगी ताकि आप सेवा के लिए रजिस्टर कर सकें और अपने खाते को प्रबंधित कर सकें।

2. स्व-होस्टेड वेबसाइट (Self-Hosted Website) के लिए:

  • डोमेन नाम (Domain Name): यह आपकी वेबसाइट का पता होगा, जिसे लोग इंटरनेट पर ब्राउज़र में डालकर आपकी वेबसाइट तक पहुंच सकेंगे। आप डोमेन नाम किसी डोमेन रजिस्ट्रार कंपनी से खरीद सकते हैं। (डोमेन नाम रजिस्ट्रार कंपनियां वेबसाइट के पते बेचती हैं।)
  • वेब होस्टिंग (Web Hosting): यह एक सेवा है जो आपकी वेबसाइट की फाइल्स को अपने सर्वरों पर स्टोर करती है। ये सर्वर हर समय इंटरनेट से जुड़े रहते हैं, ताकि लोग आपकी वेबसाइट को कभी भी देख सकें।आप किसी वेब होस्टिंग कंपनी से वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं।
  • वेबसाइट बनाने वाला सॉफ्टवेयर (Website Building Software): स्व-होस्टेड वेबसाइट बनाने के लिए कई तरह के सॉफ्टवेयर मौजूद हैं। वर्डप्रेस (WordPress) एक लोकप्रिय और फ्री विकल्प है।
  • तकनीकी ज्ञान (Technical Knowledge): हालाँकि वर्डप्रेस जैसा सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने में काफी आसान है, फिर भी आपको बेसिक लेवल का तकनीकी ज्ञान होना फायदेमंद होता है। उदाहरण के लिए, आपको यह पता होना चाहिए कि फाइल को कहाँ अपलोड करनी है और कैसे अपनी वेबसाइट को बेसिक सेटअप देना है।

इसके अलावा कुछ चीज़ें जिनकी ज़रुरत आपको दोनों तरीकों में पड़ सकती है।

  • कंप्यूटर या लैपटॉप (Computer or Laptop): वेबसाइट बनाने और एडिट करने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप होना सबसे अच्छा विकल्प है।
  • ग्राफिक डिजाइन सॉफ्टवेयर (Graphic Design Software): यह बिल्कुल जरूरी नहीं है, लेकिन अगर आप अपनी खुद की तस्वीरें या ग्राफिक्स बनाना चाहते हैं तो आप किसी फ्री ग्राफिक डिज़ाइन सॉफ़्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं।
  • टेक्स्ट एडिटर (Text Editor): आप अपनी वेबसाइट की सामग्री, जैसे टेक्स्ट को लिखने के लिए किसी बेसिक टेक्स्ट एडिटर का उपयोग कर सकते हैं।

इन सभी चीजों को तैयार करने में काफी वक्त लग सकता है। लेकिन यही चीज आपकी वेबसाइट के फाउंडेशन के तौर पर काम करेगी। चलिए, आगे जानते हैं कि गूगल पर अपनी Website kaise banaye?

और पढ़ें:-

कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका।

शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए।

गाओं से बिज़नेस कैसे करें?

Website Kaise Banaye - Chegg जोइन करें 04

जानिए गूगल पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं / Website Kaise Banaye?

गूगल को सभी वेबसाइट्स का सबसे बेहतरीन सोर्स कहा जा सकता है। हमें जब भी कोई भी जानकारी चाहिए होती है हम सबसे पहले गूगल के पास ही जाते हैं और वही हमें वेबसाइट ढूंढ कर देता है। गूगल पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं / website kaise banaye ये जानने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना जरूरी है।

  • स्टेप 1- जब आपने वेबसाइट डिजाइन के बारे में सोच लिया है तो अब आप अपने वेबसाइट के लिए एक डोमेन नेम चुन सकते हैं और उसे रजिस्टर कर सकते हैं। Domain name असल में आपकी वेबसाइट के लिए एक एड्रेस की तरह काम करता है जिससे लोग आपकी वेबसाइट पे आ सकते है। हमेशा अपने वेबसाइट के लिए ऐसा डोमेन नेम चुनने की कोशिश करें जो आपकी वेबसाइट की पर्सनेलिटी के साथ भी मैच करे और छोटी और याद रखने में इजी हो। एक बार अपने नाम तय कर लिया तो आप उसे .com, .in, .org के साथ जोड़कर लाखों लोगों तक पहुंचा पाएंगे।
  • स्टेप 2- अपना डोमेन नाम चुनने के बाद अब बारी आती है अपनी वेब होस्टिंग चुनने की। वेब होस्टिंग एक ऑनलाइन सर्विस को कहा जाता है जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट या वेबसाइट की एप्लीकेशंस को इंटरनेट पर पब्लिश कर पाएंगे। आसान भाषा में कहे तो इस सर्विस के अंतर्गत आप इंटरनेट पर कुछ स्पेस खरीद रहे हैं जहां पर आप अपनी वेबसाइट से जुड़ी जरूरी फाइल्स या डाटा स्टोर कर पाएंगे। इंटरनेट पर आपको ऐसी कई कंपनी मिल जाएगी जो आपको होस्टिंग सॉफ्टवेयर प्रदान करेगी लेकिन अपनी वेबसाइट बनाने से पहले आपको सही होस्टिंग के सिलेक्शन खुद करनी होगी। अगर आप होस्टिंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो जैसे-जैसे आपका वेबसाइट बड़ा होगा वो और ज्यादा विजिटर के लिए lag की दिक्कत पैदा करेगा।
  • स्टेप 3- इस स्टेप के अंतर्गत आपको आपकी वेबसाइट में इस्तेमाल किए गए सभी कोड्स को वैलिडेट करना होगा। कोड्स जैसे – HTML,CSS, Javascript आदि। इससे आपके विजिटर को फंक्शन करने में दिक्कत नहीं होगी। इंटरनेट पर कई सारे प्रोग्राम्स आपको मिल जाएंगे, जो कोड्स ऑनलाइन वैलिडेट कर देते हैं।
  • स्टेप 4- एक बार वेबसाइट बन जाने के बाद आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि आपका वेबसाइट हर वेब ब्राउज़र पर अच्छे से चल रहा है या नहीं। आपको यह कंफर्म करना पड़ेगा की हर ब्राउज़र जैसे Chrome, firefighters, Internet explorer, में आपकी वेबसाइट का डिजाइन और पेज स्ट्रक्चर सही से दिख रहा है या नहीं।
  • स्टेप 5- वेबसाइट बनाने के साथ-साथ आपको वेबसाइट से जुड़ी स्टैटिसटिक्स को  भी जानना चाहिए। स्टैटिसटिक्स का हिसाब रखने से आपको पता चलेगा कि आपका वेबसाइट पर हर दिन कितने नए लोग आ रहे हैं क्या चेंज किए गए हैं या कितने क्लिक्स या लाइक्स पोस्ट्स को मिल रहे हैं। इन बातों का ध्यान रखने के लिए आप वेबसाइट एनालिटिक इंस्टॉल करें ताकि आपको समय के साथ-साथ जानकारी मिल सके।

अगर आप इन कुछ बेसिक स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आपका वेबसाइट बिना किसी मुश्किल के बन जाएगा। अगर आप चाहते हैं कि आपका वेबसाइट और लोगों तक पहुंचे तो ज्यादा से ज्यादा meta या ALT tags का आप इस्तेमाल करें ताकि सर्च आर्टिकल सर्च इंजन में आपके आने के चांसेस बढ़ जाए। इसके अलावा आपको हमेशा अपने वेबसाइट में अलग-अलग लिंक डालने चाहिए ताकि लोगों को navigate करने में आसानी हो। और तो और आप हमेशा अपने पास एक वेवहोस्ट की कॉपी जरूर रखें ताकि आप जब चाहे अपना कंटेंट एडिट कर सके।

हमने ये तो जान लिया की website kaise banate hai साथ ही यह भी जाना कि यह बड़ा टाइम कंजूमिंग काम हो सकता है। अगर आपके पास वेबसाइट बनाने जितना समय नहीं है, तो आप किसी प्रोफेशनल से भी अपना वेबसाइट बनवा सकते हैं। हालांकि इसमें आपके पैसे बहुत लग जाएंगे। लेकिन अगर आपको जानना है कि फ्री Website kaise banaye तो आप wix.com, websitebuilder.com या sitey.com जैसी कुछ पॉपुलर वेबसाइट की मदद से अपने आप को रजिस्टर करके अपना वेबसाइट खुद बिल्ड कर सकते हैं। अब जब आपने वेबसाइट बनाना सीख लिया है तो चलिए जानते हैं कि इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं?

वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए?

कहते हैं दुनिया में सबसे कीमती चीज है ज्ञान या नॉलेज। और आज की डेट में अगर आप लोगों को नॉलेज या आइडिया बेचना जानते हैं, तो आप अमीर बन सकते हैं। वेबसाइट एक ऐसा ही प्लेटफार्म पेश करता है। अगर हर महीने 10000 से 1 लाख जितने लोग आपकी वेबसाइट विजिट करते हैं, तो आपको महीने के 80000 रुपए तक कमा सकते हैं।

अगर आपको भी वेबसाइट से पैसे कमाने हैं तो आप अपनी वेबसाइट में ऑनलाइन कोर्स भेज सकते हैं प्रोडक्ट रिव्यू कर सकते हैं एडवर्टाइज़मेंट डिस्प्ले कर सकते हैं और तो और फिजिकल प्रोडक्ट भी स्पॉन्सर कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इंटरनेट पर हर दिन करीब 2 लाख से भी ज्यादा वेबसाइट्स बनाई जाती है। लेकिन इनमें से आखिर कितनी सफल हो पाती है? अगर आपको एक अच्छा वेबसाइट खड़ा करना है तो उसके लिए आपको एक यूनिक और अट्रैक्टिव आइडिया सबसे पहले चाहिए। उसके बाद आपके यहां बताया गया हर स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा अपनी वेबसाइट को एक स्ट्रक्चर देने के लिए। एक बार आपका वेबसाइट बन जाता है तब आप भी अपने कंटेंट के माध्यम से घर बैठे के पैसे कमा पाएंगे।

Chegg जोइन करें 03

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

अपनी फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं?

अपनी फ्री वेबसाइट बनाने के लिए आप wix.com, website builder.com, sitey.com जैसी वेबसाइट  का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बस इन एप्स में रजिस्टर करना है और इसमें दिए गए वेबसाइट बिल्डर की मदद से मुफ्त में अपना वेबसाइट बनाना है।

एक अच्छी वेबसाइट कैसी होती है?

एक अच्छी वेबसाइट को अक्सर अपनी टारगेट ऑडियंस का पता रहता है। उसका डोमेन नेम वेब डिजाइन और लोगों बहुत अट्रैक्टिव अट्रैक्टिव कन्वेनिएंट होता है। उसका वेबसाइट हर ब्राउज़र पर एक ही तरीके का शो होता है और उसमें कई सारे नेविगेट लिंक भी मौजूद होते हैं।

वेबसाइट में कंटेंट अपलोड कैसे करें?

अपना कंटेंट अपलोड करने के लिए आपको आपकी वेबसाइट के CMS जैसे WordPress,Blogger, jhoomla की जरूरत पड़ेगी। जैसे ही आप अपने वेबसाइट के CMS में लोगों करेंगे आपके पास पोस्ट क्रिएट करने का ऑप्शन आ जाएगा। एक बार आपने अपना कंटेंट सीएमएस में एंटर कर दिया, फिर आपको पब्लिश का ऑप्शन मिल जाएगे।

वेबसाइट डोमेन कहां से खरीदें?

आपको ऑनलाइन में ऐसी कई सारी वेबसाइट मिल जाएंगे जहां से आप अपना डोमेन नेम खरीद सकते हैं जैसे godaddy, GoogleDomains, Namecheap आदि। इनमें रजिस्टर करके आप डोमेन खरीद सकते हैं।

वेबसाइट से कितने पैसे कमा सकते हैं?

यह पूरी तरह  से आपके विजिटर के नंबर पर डिपेंड करता है। अगर 1 महीने में एक लाख से ज्यादा विजिटर्स आपकी वेबसाइट पर आते हैं तो आप 80 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।

वेबसाइट से कमाई कैसे होती है?

वेबसाइट से कमाई के कई सारे तरीके हैं। आप चाहे तो लोगों के लिए एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं, प्रोडक्ट्स स्पॉन्सर कर सकते हैं, ऑनलाइन कोर्स बेच सकते हैं, या सिर्फ खुद का ब्लॉगिंग भी शुरू कर सकते हैं।

वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आता है?

वेबसाइट बनाने में कितना खर्चा होगा यह पूरी तरीके से आपकी वेबसाइट के टाइप पर निर्भर करता है। जितने आपकी वेबसाइट में पेज होंगे, उतना उसे बनाने का खर्च होगा। अगर उसे बनाने में ज्यादा डाटा स्टोरेज की जरूरत लगती है तो ज्यादा पैसे लगेंगे। मान कर चलिए कि पांच पेज का वेबसाइट बनाने में आपको 10 से 30000 जितने रुपए लगा सकते हैं। लेकिन इंटरनेट पर ऐसी भी कुछ वेबसाइट है जो फ्री में आपको वेबसाइट बना देती है। बस आपको उन वेबसाइट में अपने आप को रजिस्टर करके, अपना वेबसाइट खुद बनाना पड़ता है।

ऐसे और आर्टिकल्स पड़ने के लिए, यहाँ क्लिक करे

adhik sambandhit lekh padhane ke lie

यह भी पढ़े