Sawan 2025: जानें पहला सोमवार कब है, महत्त्व और पूजन विधि!

सावन 2025 जल्द ही शुरू होने वाला है! जानें पहला सोमवार व्रत कब है, पूरी पूजा विधि, और इस पवित्र महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय। 

1

सावन की शुरुआत और समापन 

सावन2025 की शुरुआत 11 जुलाई से और समापन 9 अगस्त को होगा। इस बार कुल 4 सोमवार व्रत पड़ेंगे। 

2

पहला सोमवार व्रत कब? 

इस साल सावन का पहला सोमवार व्रत 14 जुलाई 2025 को पड़ेगा। इस दिन शिवभक्त व्रत और पूजा करते हैं। 

3

सभी सोमवार व्रत की लिस्ट 

14 जुलाई: पहला सोमवार 21 जुलाई: दूसरा 28 जुलाई: तीसरा 4 अगस्त: चौथा सोमवार 

4

पूजा की तैयारी कैसे करें? 

सुबह स्नान कर साफ वस्त्र पहनें। जल, पुष्प लेकर व्रत का संकल्प लें और पूजा थाली सजाएं। 

5

पूजन विधि 

शिव-पार्वती और गणेश की प्रतिमा रखें। बिल्व पत्र, धतूरा, भांग, फल और पंचामृत अर्पित करें। 

6

शिवलिंग पर अभिषेक विधि 

गंगाजल और दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें। फिर108 बार 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करें। 

7

कथा और आरती का महत्व 

व्रत कथा पढ़ें या सुनें। धूप और दीप जलाकर शिवजी की आरती करें और मनोकामना माँगें।  

8

व्रत में क्या खाएं? 

फल, दूध, साबूदाना, सेंधा नमक और कुट्टू का सेवन करें। तामसिक भोजन और मांसाहार से बचें।

9

व्रत का समापन और दान 

व्रत के बाद ब्राह्मणों और गरीबों को भोजन व दक्षिणा दें। इससे पुण्य फल प्राप्त होता है।