जॉब इंटरव्यू की गलतियां जो आपका करियर बिगाड़ सकती हैं 

इंटरव्यू में छोटी-छोटी गलतियां भी आपके करियर पर भारी पड़ सकती हैं। जानिए 10 आम गलतियां, जिनसे बचकर आप सफलता की राह पर आगे बढ़ सकते हैं!   

जॉब इंटरव्यू की गलतियां जो बिगाड़ सकती हैं करियर!  

कंपनी और जॉब रोल के बारे में रिसर्च न करना एक बड़ी गलती है। इंटरव्यूअर को दिखाएं कि आपने तैयारी की है!

रिसर्च ना करना 

लेट होना आपकी गैर-जिम्मेदारी दिखाता है। समय पर पहुंचकर प्रोफेशनल इम्प्रेशन जमाएं। 

समय पर न पहुंचना  

ओवर या अंडर ड्रेस होना गलत इम्प्रेशन दे सकता है। कंपनी कल्चर के अनुसार ड्रेसअप करें।

गलत ड्रेसिंग सेंस

आई कॉन्टैक्ट न करना, झुके रहना — ये सब आत्मविश्वास की कमी दिखाते हैं। पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज रखें! 

कमजोर बॉडी लैंग्वेज 

पिछली कंपनी या बॉस के बारे में बुरा बोलना आपकी छवि खराब कर सकता है। हमेशा पॉजिटिव रहें! 

नेगेटिव बातें करना  

इंटरव्यू के अंत में सवाल पूछें। ये आपकी जिज्ञासा और गंभीरता को दर्शाता है। 

सवाल न पूछना

बहुत लंबा जवाब या सिर्फ हां-ना में जवाब देना — दोनों गलत हैं। संतुलित और साफ-सुथरे जवाब दें। 

ज़्यादा बोलना या कम बोलना 

स्किल्स या एक्सपीरियंस के बारे में झूठ बोलना पकड़ा जा सकता है। सच्चाई और ईमानदारी से जवाब दें।

झूठ बोलना

इंटरव्यू के बाद थैंक यू मेल न भेजना आपकी गंभीरता पर सवाल खड़े कर सकता है। एक छोटा-सा फॉलो-अप करें।  

फॉलो-अप न करना 

इन गलतियों से बचें और खुद को अच्छे से तैयार करें। सही तैयारी और आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू में अपना बेस्ट दें!  

स्मार्ट बनें, सफलता पाएं!