ऑपरेशन 'सिंदूर' एक साहसी मिशन था जो दुश्मन को करारा जवाब देने के लिए अंजाम दिया गया। पर नाम 'सिंदूर' ही क्यों रखा गया?
1
•यह ऑपरेशन सीमा पर हुई घुसपैठ और तनाव के जवाब में शुरू किया गया था।
2
सिंदूर हिन्दू संस्कृति में शक्ति, समर्पण और विजय का प्रतीक माना जाता है।
3
यह नाम सैनिकों की मातृभूमि के प्रति भावना और उनके बलिदान का प्रतीक था।
4
मिशन का उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों से दुश्मन को खदेड़ना था।
5
नाम ‘सिंदूर’ ने सैनिकों को मनोबल और सांस्कृतिक ताकत दी।
6
नाम सिंदूर सिर्फ युद्ध नहीं, बल्कि शांति और सम्मान का भी प्रतीक था।
7
ऑपरेशन सिंदूर आज भी देशभक्ति और वीरता की मिसाल बना हुआ है।